शाहिद कपूर की ‘देवा’ ने रिलीज होते ही मचाई धूम, फैंस ने बताया मास्टरपीस

KNEWS DESK – 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘देवा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में शाहिद कपूर एक इंटेंस पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके साथ पूजा हेगड़े फीमेल लीड के रूप में हैं। यह दोनों की पहली फिल्म है, जिसे मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने निर्देशित किया है। रोशन इससे पहले ‘सैल्यूट’ और ‘कायमकुलम कोचुन्नी’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और ‘देवा’ के जरिए वह बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिव्यू

फिल्म के ट्रेलर के बाद ही शाहिद की परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चा थी और अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई है। ट्विटर पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जहां दर्शक इसे एक “मास्टरपीस” बता रहे हैं।

https://x.com/imMarjina/status/1885163038858162473

एक यूजर ने लिखा – “शाहिद कपूर ने इस फिल्म में अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। यह एक शानदार एक्शन थ्रिलर है जो हर किसी को पसंद आएगी।” दूसरे ने लिखा – “पूजा हेगड़े का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन। इंटरवल और एक्शन सीन्स जबरदस्त हैं, BGM टॉप क्लास है।” एक और यूजर ने ट्वीट किया – “शाहिद कपूर और ‘देवा’ की पूरी टीम को बधाई! उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी।” एक फैन ने लिखा – “मेरे लिए ये शुक्रवार परफेक्ट है – दिन की शुरुआत विराट कोहली को देखकर हुई और अब खत्म होगी शाहिद कपूर की ‘देवा’ देखने के साथ!”

https://x.com/SHIVAAYY_2/status/1885186387064029231

https://x.com/DineshhhX/status/1885183929613000861

कैसा है फिल्म का निर्देशन और एक्शन?

रोशन एंड्रयूज ने इस फिल्म को एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर के रूप में पेश किया है, जिसमें शानदार विजुअल्स और दमदार कैमरा मूवमेंट देखने को मिलते हैं। शाहिद कपूर के नए अवतार को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं फिल्म की स्टोरीलाइन भी लोगों को इंप्रेस कर रही है|

About Post Author