KNEWS DESK – आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, और सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड ग्लैमर भी इस सीजन को और खास बना रहा है। इस साल आईपीएल के 18 साल पूरे होने पर बीसीसीआई ने हर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह आयोजित करने का फैसला किया है, जिससे हर मैच के पहले दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज़ मिल रहा है। पहले मैच में शाहरुख खान, दिशा पाटनी और श्रेया घोषाल ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी, और अब बारी है सारा अली खान की!
सारा अली खान गुवाहाटी में लगाएंगी ठुमके
30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जो राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है। इस मुकाबले से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से भी इस बात की पुष्टि कर दी गई है।
पहले मैच में शाहरुख खान का जादू चला था
इससे पहले केकेआर बनाम आरसीबी के मैच में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने हिट गानों पर परफॉर्म किया था। उनके साथ विराट कोहली और रिंकू सिंह भी स्टेज पर नजर आए थे। वहीं, दिशा पाटनी और श्रेया घोषाल ने भी अपने जबरदस्त एक्ट से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया था।
https://x.com/IPL/status/1905507648193298822
राजस्थान बनाम चेन्नई: कौन मारेगा बाजी?
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था और शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। राजस्थान ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं—पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से और दूसरा कोलकाता नाइट राइडर्स से। अब टीम 30 मार्च को सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।