बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला सलमान खान की ‘सिकंदर’ का जादू, दो दिन में कमाए 55 करोड़

KNEWS DESK – बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर को रिलीज़ हुए दो दिन हो चुके हैं। ए. आर. मुरुगदास द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। रविवार को रिलीज़ हुई सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 26 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं, ईद की छुट्टी का फायदा उठाते हुए दूसरे दिन इसकी कमाई में हल्का उछाल देखने को मिला।

दूसरे दिन ‘सिकंदर’ की कमाई कितनी हुई?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिकंदर ने दूसरे दिन 29 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से फिल्म की कुल कमाई 55 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। हालांकि, अभी तक दूसरे दिन के आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं। सलमान खान की फिल्मों के लिए यह कमाई औसत मानी जा रही है क्योंकि उनकी पिछली कई फिल्में पहले वीकेंड तक ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती थीं।

रिलीज़ से पहले उम्मीद की जा रही थी कि सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड बनाएगी और विक्की कौशल की छावा जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी। लेकिन अब तक के आंकड़ों को देखें तो छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो सिकंदर की ओपनिंग से ज्यादा है। वहीं, फिल्म की ऑक्यूपेंसी रेट भी सोमवार को केवल 24.6% रही, जो सलमान खान की फिल्मों के लिहाज से कुछ खास नहीं है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन कैसा रहा?

भारतीय बॉक्स ऑफिस के अलावा सिकंदर ने वर्ल्डवाइड मार्केट में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। पहले दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 54 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन दूसरे दिन इसके आंकड़ों में ज्यादा उछाल नहीं दिखा।

क्या सलमान की स्टार पावर हो रही है फीकी?

अक्सर सलमान खान की फिल्में पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाती हैं, लेकिन सिकंदर के बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स को देखकर लग रहा है कि इस बार दर्शकों की प्रतिक्रिया थोड़ी ठंडी है। हालांकि, फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल जैसे कलाकारों की मौजूदगी से इसे लंबी रेस का घोड़ा बताया जा रहा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.