रिलीज होते ही लीक हुई सलमान खान की सिकंदर, मेकर्स की बढ़ी चिंता

KNEWS DESK – सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जहां फैंस में जबरदस्त उत्साह है, वहीं मेकर्स को एक बड़ा झटका भी लगा है। फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर यह इंटरनेट पर लीक हो गई, जिससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बुरा असर पड़ सकता है।

पायरेसी साइट्स पर लीक हुई फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलरॉकर्स, मूवीरुल्ज, फिल्मीजिला और टेलीग्राम जैसी पायरेसी वेबसाइट्स पर ‘सिकंदर’ एचडी क्वालिटी में लीक हो गई है। यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी बड़ी फिल्म को ऑनलाइन पायरेसी का शिकार होना पड़ा हो। इससे पहले भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज के दिन ही लीक हो चुकी हैं, जिससे मेकर्स को भारी नुकसान हुआ था।

फिल्म की लीक होने की खबर के बाद मेकर्स ने पायरेसी के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। प्रोडक्शन टीम ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है और उन वेबसाइट्स पर बैन लगाने की मांग की है, जहां फिल्म अवैध रूप से उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से भी पायरेसी लिंक हटाने के लिए अनुरोध किया गया है।

‘सिकंदर’ को पहले दिन शानदार ओपनिंग मिलने की उम्मीद थी, लेकिन लीक की वजह से इसकी कमाई प्रभावित हो सकती है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, अगर लोग अवैध तरीके से फिल्म देखेंगे, तो इसका असर थिएट्रिकल बिजनेस पर पड़ेगा।

फैंस की अपील

सलमान खान के प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर #SayNoToPiracy कैंपेन शुरू कर दिया है। ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर फैंस ने पोस्ट कर लोगों से अपील की है कि थिएटर में जाकर ही फिल्म देखें और पायरेसी को सपोर्ट न करें। एक फैन ने लिखा –”सलमान भाई की मेहनत की कद्र करें, पायरेटेड वर्जन न देखें, थिएटर में जाकर फिल्म का मजा लें!”

पायरेसी पर रोक कब लगेगी?

हर साल बॉलीवुड, टॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों को पायरेसी की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। हालांकि, अब तक सरकार और साइबर क्राइम एजेंसियां इस पर पूरी तरह रोक लगाने में सफल नहीं हो पाई हैं। फिल्म इंडस्ट्री को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही सख्त पायरेसी कानून लागू करेगी, जिससे इस समस्या से निपटा जा सके।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.