साहिल खान ने 26 साल छोटी के साथ रचाई दूसरी शादी, बुर्ज खलीफा से शेयर की वेडिंग फोटोज

KNEWS DESK – बॉलीवुड इंडस्ट्री से लंबे समय तक दूर रहने वाले एक्टर साहिल खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी दूसरी शादी है। सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वे अपनी 26 साल छोटी पत्नी मिलिना एलेक्जेंड्रा के साथ दुबई के बुर्ज खलीफा के नीचे पोज देते नजर आ रहे हैं।

दुबई में हुई ग्रैंड वेडिंग

वैलेंटाइन डे के खास मौके पर साहिल खान ने यूरोपियन मॉडल मिलिना एलेक्जेंड्रा संग सात फेरे लिए। इस खास मौके पर दुबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। इस लग्जरी वेडिंग का हाईलाइट उनका 6-लेयर का वेडिंग केक रहा, जिसे सफेद फूलों से सजाया गया था।

शेयर की शादी की तस्वीरें

शादी की तस्वीरों ने मचाई धूम

शादी के बाद साहिल खान ने अपनी वेडिंग की खूबसूरत झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। तस्वीरों में साहिल क्लासिक ब्लैक टक्सीडो में नजर आए, जबकि मिलिना ने लॉन्ग स्लीव्स वाला व्हाइट गाउन पहना, जिसमें वे किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। सोशल मीडिया पर कपल को बधाइयां मिल रही हैं, वहीं कुछ लोग उनकी उम्र के अंतर को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं।

दोनों की उम्र में 26 साल का अंतर

साहिल और मिलिना के बीच उम्र का बड़ा फासला

साहिल खान और मिलिना की उम्र में 26 साल का अंतर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहिल 48 साल के हैं, जबकि मिलिना महज 22 साल की हैं। इस पर साहिल ने एक इंटरव्यू में कहा, “मिलिना उम्र में मुझसे काफी छोटी है, लेकिन वो बहुत समझदार और शांत स्वभाव की है।” बताया जा रहा है कि मिलिना बेलारूस से हैं और हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की है।

फ्लॉप एक्टर बना सफल बिजनेसमैन

फिटनेस इंडस्ट्री में बनाई अलग पहचान

साहिल खान ने 2001 में फिल्म ‘स्टाइल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसके बाद ‘एक्सक्यूज मी’, ‘अलादीन’ और ‘रामा: द सेवियर’ जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि, एक्टिंग करियर में खास सफलता नहीं मिलने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और फिटनेस इंडस्ट्री में कदम रखा। आज वे एक सफल बिजनेसमैन और फिटनेस आइकॉन के रूप में जाने जाते हैं।

सिर्फ 1 साल में हो गया था पहली शादी में तलाक

पहली शादी सिर्फ 1 साल में टूटी

साहिल खान की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2004 में ईरानी-नॉर्वेजियन एक्ट्रेस नेगर खान से शादी की थी, लेकिन महज एक साल में ही दोनों का तलाक हो गया था। अब, सालों बाद, साहिल ने मिलिना संग नई जिंदगी की शुरुआत की है।

About Post Author