KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स रुबीना दिलैक और अभिषेक कुमार इन दिनों चर्चा में हैं। दोनों ने हाल ही में कलर्स के शो ‘लाफ्टर शेफ्स – फन अनलिमिटेड’ के सेट पर 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘यस बॉस’ के मशहूर गाने ‘सुनिए तो…’ पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। उनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
रुबीना और अभिषेक की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल
कलर्स चैनल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में अभिषेक कुमार और रुबीना दिलैक फिल्म ‘यस बॉस’ के आइकॉनिक गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिषेक व्हाइट बनियान और ब्लैक पैंट में दिख रहे हैं, जबकि रुबीना ने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है।
फैंस ने की तारीफों की बारिश
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, फैंस ने कॉमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा, रुबीना और अभिषेक की केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन धमाल मचा रही है! वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “ये जोड़ी सुपरहिट है, इन्हें एक साथ किसी शो में देखना मजेदार होगा।
बता दें कि ‘यस बॉस’ 1997 में आई एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें शाहरुख खान और जूही चावला मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का यह गाना ‘सुनिए तो…’ आज भी फैंस के दिलों पर राज करता है। इस गाने को अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया था और इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे।
रुबीना और अभिषेक इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स – फन अनलिमिटेड’ में नजर आ रहे हैं, जहां उनके साथ अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, एल्विश यादव, अब्दु रोजिक, समर्थ जुरेल, कश्मीरा शाह, मन्नारा चोपड़ा और भारती सिंह जैसे सेलेब्स भी हैं। यह शो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और सेलेब्स की मस्ती भरी केमिस्ट्री की वजह से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।
रुबीना दिलैक की ग्लैमरस तस्वीरें हुईं वायरल
पिछले हफ्ते शो में रुबीना दिलैक के साथ विवियन डीसेना गेस्ट बनकर आए थे। उस एपिसोड में रुबीना ने येलो कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “अपने मंडे ब्लूज को मेरे दमकते येलो रंग से दूर करें।” उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।