KNEWS DESK – सोशल मीडिया की चमक और रेडियो की आवाज़ से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली आरजे महवश ने हाल ही में अपने निजी जीवन के कई अनसुने पहलुओं को एक पॉडकास्ट के ज़रिए साझा किया। महवश की बातों में जहां एक तरफ दर्द और संघर्ष की झलक थी, वहीं दूसरी तरफ आत्म-खोज और आत्मविश्वास की वापसी की प्रेरक कहानी भी थी।
रिश्तों में टूटा भरोसा
महवश ने बताया कि कैसे प्यार में मिले धोखे ने उनके आत्मविश्वास को पूरी तरह तोड़ दिया था। ब्रेकअप के बाद उन्होंने खुद पर शक करना शुरू कर दिया, जैसे कि कहीं न कहीं उनमें ही कोई कमी रही हो। इस कठिन दौर में उन्हें पैनिक अटैक्स जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। महवश ने ईमानदारी से बताया, ऐसे समय में परिवार भी पूरी तरह से नहीं समझ पाता कि आप किन भावनाओं से गुज़र रहे हैं। आप बाहर से मुस्कुराते हैं, लेकिन अंदर से बिखर रहे होते हैं।
अपने रिश्तों को लेकर महवश ने खुलासा किया कि 19 साल की उम्र में उनकी सगाई हो गई थी, लेकिन 21 की उम्र में उन्होंने वह रिश्ता तोड़ दिया। अलीगढ़ जैसे छोटे शहर में पली-बढ़ी महवश ने पारंपरिक सोच को अपनाया जरूर, लेकिन जब बार-बार धोखा मिला तो उन्होंने अपने नजरिए को बदलने का फैसला किया। महवश ने कहा, तीसरी बार दिल टूटने के बाद, इंसान खुद को बदलने की कोशिश करता है। आप फिर से खुद को ढालते हैं और सोचते हैं कि आखिर आप क्या डिज़र्व करते हैं।
चहल संग डेटिंग की खबरों पर लगाया ब्रेक
इन निजी अनुभवों के बीच एक और पहलू तब सामने आया जब महवश ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग की अफवाहों पर सफाई दी। उन्होंने स्पष्ट कहा, मैं पूरी तरह सिंगल हूं और आज के दौर की डेटिंग मुझे समझ नहीं आती। उन्होंने आगे कहा कि वो कैजुअल रिलेशनशिप्स में यकीन नहीं रखतीं। महवश का मानना है कि अगर किसी से जुड़ना है, तो वो रिश्ता ऐसा होना चाहिए जो शादी तक जाए। अपनी बात को मजाकिया अंदाज़ में रखते हुए उन्होंने फिल्म ‘धूम’ का ज़िक्र किया और कहा, मैं वैसी इंसान हूं, जो बाइक पर बैठते ही पति और बच्चों की कल्पना करने लगती है।