KNEWS DESK – बॉलीवुड का सबसे चहेता और प्यारा कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा आज अपनी 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है। यह जोड़ी न केवल ऑन-स्क्रीन बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री और प्यार भरे रिश्ते के लिए मशहूर है।
बॉलीवुड से राजनीति तक
रितेश देशमुख का जन्म एक राजनीतिक परिवार में हुआ था। उनके पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनका परिवार राजनीति में गहरी पकड़ रखता है। लेकिन रितेश ने अपने लिए अलग राह चुनी और फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया। वहीं, जेनेलिया डिसूजा ने अपने चार्म और टैलेंट से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई।
रितेश और जेनेलिया की मुलाकात 2002 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी। पहली ही नजर में दोनों के बीच एक खास कनेक्शन बन गया था, लेकिन दोनों ने अपनी भावनाओं को जाहिर करने में वक्त लिया। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने 10 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2012 में शादी कर ली।
जेनेलिया का खास एनिवर्सरी पोस्ट
अपनी 13वीं शादी की सालगिरह पर जेनेलिया ने रितेश के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों को साथ में हंसते, मुस्कुराते और गले लगते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के साथ जेनेलिया ने एक प्यार भरा कैप्शन लिखा –”मैं आमतौर पर हर चीज की योजना बनाती हूं, लेकिन रितेश, आप मेरे जीवन में वो खूबसूरत चीज हैं जिसकी मैंने कभी योजना नहीं बनाई थी। नया प्यार चमकदार होता है, सच्चा प्यार आतिशबाजी की तरह होता है, लेकिन हमारी हर छोटी-बड़ी चीज मेरी पसंदीदा है। Happy Anniversary मेरे साथी, मेरे घर और मेरी खुशी के कारण।”
बॉलीवुड का आइडियल कपल
रितेश और जेनेलिया इंडस्ट्री में एक परफेक्ट कपल माने जाते हैं। दोनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना बखूबी जानते हैं। वे हमेशा एक-दूसरे के सपनों और फैसलों का सम्मान करते हैं, यही वजह है कि इनकी जोड़ी लाखों लोगों की पसंद बनी हुई है।