रेखा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में अमिताभ बच्चन को किया याद, कहा – ‘उनके सामने आते ही …’

KNEWS DESK – नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के हालिया एपिसोड में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने शिरकत की। शो में रेखा ने न सिर्फ अपने शानदार अंदाज से माहौल को खुशनुमा बनाया बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी साझा किए। इन किस्सों में उन्होंने लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों को याद किया और अपने फैंस का दिल जीत लिया।

S2E12 1 | The Timeless Queen of Bollywood | Rekha | The Great Indian Kapil  - YouTube

रेखा ने बताया, क्यों थिरक उठता है ‘अंग-अंग’

शो के दौरान जब ऑडियंस में से एक फैन ने रेखा से फिल्म ‘सुहाग’ के डांडिया सीन को लेकर सवाल किया, तो रेखा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा, “इस फिल्म में मेरे सामने जो शख्स थे, वो ऐसे हैं कि उनके सामने खुद-ब-खुद डांस निकल जाता है। डांडिया क्या, उनके सामने तो अंग-अंग थिरकने लगता है।” हालांकि, रेखा ने अमिताभ बच्चन का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ था। उनकी बातों से उनके पुराने सह-कलाकार के प्रति उनकी भावनाएं झलक रही थीं, और फैंस ने इस पर जोरदार तालियां बजाईं।

केबीसी का जिक्र और अमिताभ बच्चन को याद किया

कपिल शर्मा ने शो के दौरान रेखा से एक मजेदार किस्सा साझा किया। कपिल ने बताया कि कैसे कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर उनकी मां और अमिताभ बच्चन के बीच बातचीत हुई थी। कपिल ने कहा, “अमिताभ सर ने मम्मी से पूछा था, ‘देवी जी, आपने इन्हें क्या खाकर पैदा किया है?’ मम्मी ने जवाब दिया, ‘दाल और रोटी।’” इस पर रेखा तुरंत चुटकी लेते हुए बोलीं, “मुझसे पूछिए ना, मुझे उनके सारे डायलॉग्स याद हैं।” रेखा का यह जवाब सुनकर वहां मौजूद दर्शक ठहाके लगाने लगे। उनकी बातों से साफ हो गया कि वह अमिताभ बच्चन के शो को बड़े ध्यान से देखती हैं।

लता मंगेशकर के साथ जुड़ी भावनाएं

शो के दौरान रेखा ने भारत रत्न और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के साथ अपने रिश्ते का भी जिक्र किया। उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, “एक बार मैंने लता दीदी से कहा था कि मुझे अगले जन्म में आपके जैसी बेटी चाहिए। इस पर लता दीदी ने जवाब दिया, ‘अगले जन्म में क्यों, इस जन्म में क्यों नहीं मम्मा?’” इस घटना को याद करते हुए रेखा ने लता मंगेशकर की मिमिक्री भी की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

फैंस ने सोशल मीडिया पर किया रेखा की तारीफ

रेखा के इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। फैंस ने उनकी विनम्रता, सेंस ऑफ ह्यूमर, और उनकी पुरानी यादों को साझा करने के अंदाज को खूब पसंद किया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.