‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड!

KNEWS DESK –  बॉलीवुड में इन दिनों री-रिलीज का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, और हाल ही में 2016 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने भी इस लहर में जबरदस्त वापसी की है। जब यह फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी, तब इसे ऑडियंस से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन अब इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। इस फिल्म की कमाई और टिकट बुकिंग के आंकड़े चौंकाने वाले हैं, और अब यह बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है।

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार Sanam Teri Kasam, रि-रिलीज की एडवांस  बुकिंग में हुई जबरदस्त कमाई sanam teri kasam is ready to rock the box office  get bumper openig in

तीन दिन में ही तोड़ा अपना पिछला रिकॉर्ड

जब 2016 में ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज हुई थी, तब यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। उस वक्त इसे कम स्क्रीन काउंट और सीमित ऑडियंस का नुकसान झेलना पड़ा था। फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये था। लेकिन उस वक्त इसकी कमाई सिर्फ 8-9 करोड़ रुपये तक ही सिमट गई थी। अब, री-रिलीज के सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने 14 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली ‘सनम तेरी कसम’ पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसने री-रिलीज पर अपने पहले रिलीज के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया।

री-रिलीज के बाद फिल्म को जबरदस्त ऑनलाइन बुकिंग मिल रही है। कोइमोई डेटा के मुताबिक, फिल्म ने पहले शनिवार को BookMyShow पर 1,57,000 टिकट्स की बुकिंग दर्ज की। साल 2025 की सबसे ज्यादा बुकिंग पाने वाली फिल्मों में यह दूसरे स्थान पर रही। पहले स्थान पर अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ रही, जिसे 2,99,000 बुकिंग्स मिलीं। तीसरे स्थान पर ‘देवा’ रही, जिसे 1,00,000 बुकिंग्स मिलीं। चौथे नंबर पर रणबीर कपूर की ‘ये जवानी है दीवानी’ रही, जिसे 98,000 बुकिंग्स मिलीं।

नई फिल्मों को भी छोड़ा पीछे

‘सनम तेरी कसम’ को दोबारा सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शक इतनी बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं कि इसने नई रिलीज हुई फिल्मों को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। आमिर खान के बेटे जुनैद खान की ‘लवयापा’ ने तीन दिनों में सिर्फ 4.45 करोड़ कमाए। रवि तेजा की ‘बैडएस रवि कुमार’ ने तीन दिनों में 6.15 करोड़ की कमाई की। वहीं, ‘सनम तेरी कसम’ ने इन्हें पीछे छोड़ते हुए 14 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।

About Post Author