मारपीट मामले पर रवीना टंडन ने किया रिएक्ट, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर बुजुर्ग महिला और उनके परिवार के साथ मारपीट का आरोप लगा था| हालांकि CCTV फुटेज से सब क्लियर हो गया था कि ये आरोप गलत है| वहीं अब इस मामले पर एक्ट्रेस ने पुलिस के बयान को सोशल मीडिया पर शेयर किया है|

मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया- शिकायतकर्ता ने कथित वीडियो में झूठी शिकायत दी है| हमने सोसायटी के पूरे CCTV फुटेज की जांच की और पाया कि जब यह परिवार उसी लाइन को पार कर रहा था तो एक्ट्रेस का ड्राइवर सड़क से सोसायटी में कार को रिवर्स कर रहा था| परिवार ने कार रोकी और ड्राइवर से कहा- उसे रिवर्स करने से जांच कर लेना चाहिए कि पीछे लोग हैं या नहीं| इस पर उनमें बहस हो गई|

fallback

सीनियर अधिकारी ने कहा कि यह बहस गाली गलौज तक पहुंच गई और एक्ट्रेस रवीना टंडन यह जांचने के लिए मौके पर पहुंचीं कि उनके ड्राइवर के साथ क्या हुआ था| उन्होंने ड्राइवर को बीच से बचाने की कोशिश की| फिर भीड़ ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया| फिर दोनों थाने गए और तहरीर दी| इसके बाद दोनों ने यह पत्र भी दिया कि वे कोई शिकायत दर्ज नहीं करना चाहते हैं|

सीनियर अधिकारी ने आगे कहा- इस मामले में कोई घायल नहीं हुआ| CCTV की जांच की गई| कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी| एक्ट्रेस ने पुलिस के इस बयान को फैंस के साथ शेयर किया है|

About Post Author