रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने अश्लील कमेंट के लिए मांगी माफी, कहा – ‘मेरा कमेंट बिल्कुल भी सही नहीं था। ना ही वो…’

KNEWS DESK –   स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में हाल ही में हुए विवादित बयान को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया को जबरदस्त आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणी को अश्लील और भद्दा करार दिया गया, जिसके बाद उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो गया। अब रणवीर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो जारी कर अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

रणवीर अल्लाहबादिया ने क्या कहा?

अपने वीडियो में रणवीर ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि मेरा कमेंट बिल्कुल भी सही नहीं था। ना ही वो फनी था। मैं कॉमेडी नहीं करता हूं, यह मेरा काम नहीं है। मैं अपने बयान के लिए कोई सफाई नहीं दूंगा क्योंकि  यह बहुत गलत था। मैं जिम्मेदारी लेता हूं और मैंने शो के मेकर्स से कहा है कि उस पार्ट को हटा दें। परिवार वह आखिरी चीज होगी जिसकी मैं बेइज्जती करूंगा। मैं वादा करता हूं कि अब ऐसा दोबारा नहीं होगा। रणवीर ने यह भी कहा कि वह सिर्फ एक इंसान होने के नाते सबसे माफी मांग रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग उन्हें माफ कर देंगे।

https://x.com/BeerBicepsGuy/status/1888876474947510492

मामला तूल पकड़ने के बाद मुंबई पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। केस में ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के मेकर्स और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखिजा का भी नाम शामिल है। शिकायत में शो में इस्तेमाल की गई ‘आपत्तिजनक भाषा’ और ‘भद्दे कंटेंट’ को लेकर आपत्ति जताई गई है।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन

इस पूरे विवाद को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी दी गई है, लेकिन मैंने वीडियो नहीं देखा है। मुझे बताया गया है कि चीजें बहुत ही भद्दे तरीके से पेश की गई हैं, जो पूरी तरह गलत है। फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर कोई भी मर्यादाएं लांघ नहीं सकता। अगर नियमों का उल्लंघन हुआ है, तो कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल

रणवीर के विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जबरदस्त ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि रणवीर को ऐसा बयान देने से पहले सोचना चाहिए था। अब माफी मांगने से क्या फायदा? दूसरे ने कहा इनफ्लुएंसर्स की नई पीढ़ी सिर्फ कॉन्ट्रोवर्सी के लिए ऐसी बातें कर रही है, इन्हें सजा मिलनी चाहिए! कुछ लोगों ने शो को बैन करने की भी मांग की और कहा कि ऐसे कंटेंट पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

About Post Author