KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ और ‘हाईवे’ जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है| एक्टर इन दिनों फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं| इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने एक्टिंग के साथ-साथ लेखन और निर्देशन भी किया है| वहीं फिल्म के रणदीप के साथ अंकिता लोखंडे भी नजर आएंगी|
रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर
स्वातंत्र्य वीर सावरकर का निर्देशन रणदीप हुड्डा ने किया है, जोकि फिल्म में सावरकर की भूमिका निभाई है| फिल्म भारत के स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर बेस्ड है| वहीं अंकिता लोखंडे फिल्म में सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का किरदार निभा रही हैं| फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी| हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान अंकिता लोखंडे ने बताया कि रणदीप हुड्डा यमुनाबाई के किरदार के लिए उन्हें कास्ट नहीं करना चाहते थे|
अंकिता को नहीं करना चाहते थे कास्ट
अंकिता लोखंडे ने फिल्म में उनके रोल को लेकर बताया कि रणदीप हुड्डा ने मुझसे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं इस फिल्म के लिए तुम्हें कास्ट पर पाऊंगा| उनकी बात सुनकर मैं दंग रह गई| मैंने उनसे कहा कि आप प्लीज ऐसा मत कहिये| आगे रणदीप ने कहा कि तं इस किरदार के लिए कुछ ज्यादा ही सुन्दर हो | लेकन बाद में वो मान गए| एक्टर ने इस फिल्म के लिए बहुत रिसर्च की है| उन्हें शूटिंग के समय पता था कि वो फिल्म में क्या चाहते हैं, उन्हें यमुनाबाई सावरकर के बारे में भी पूरी जानकारी थी| उन्हें सब कुछ पता था कि उनका (यमुनाबाई सावरकर) किरदार लोगों के सामने किस तरह से पेश करना है| इसलिए मेरा काम आसान हो गया था|
प्रमोशन में बिजी हैं अंकिता लोखंडे
रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे इन दिन फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं| हाल ही में रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे ने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज हॉस्टल में विनायक दामोदर सावरकर के कमरे में कुछ समय भी बिताया| फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ हिंदी के साथ-साथ मराठी में भी रिलीज होने वाली है|
यह भी पढ़ें – बेंगलुरु में जल संकट को लेकर बीजेपी ने सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन