KNEWS DESK – टीवी पर डेली सोप से अपने करियर की शुरुआत करने वाली राधिका मदान आज अपना 28वां बर्थडे मना रही हैं| साल 2018 में बॉलीवुड में कदम रखने वाली राधिका ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बना ली|
राधिका मदान का जन्म 1 मई 1995 में हुआ था| एक्ट्रेस ने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से की थी| राधिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी| लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड में उन्हें पहचान फिल्मों ने दिलाई| राधिका ने बहुत ही कम समय में टीवी, फ़िल्में और फिर ओओटी तीनों में अपना लोहा मनवा दिया है|
राधिका मदान साल 2014 में टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में ईशानी जोशी के किरदार में नजर आईं थीं| इसके बाद रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं और 14वें नंबर पर रहीं|
राधिका ने साल 2018 में विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा से बॉलीवुड डेब्यू किया था| इस फिल्म में राधिका के साथ सान्या मल्होत्रा भी थीं| राधिका ने अपने डेब्यू से सभी का दिल जीत लिया था| एक्ट्रेस ने फिल्म में शानदार एक्टिंग की थी|
पटाखा के बाद राधिका मदान ने वसन बाला की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ में काम किया था| इस फिल्म ने 2018 के टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड: मिडनाइट मैडनेस जीता|इस फिल्म को 2018 के मामी फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया| राधिका ने बताया था कि वह ‘लैला-मजनूं’ के लिए ऑडिशन देने गई थीं, जहां उन्हें ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के बारे में पता चला| फिल्म का कॉन्सपेस्ट यूनीक था, इसलिए राधिका ने इसे चुना|
इसके बाद 2020 में राधिका मदान फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम में इरफ़ान खान जैसे दिग्गज एक्टर के साथ नजर आईं| इसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है|
टीवी और फिल्मों के बाद राधिका ने साल 2021 में रे से ओओटी की दुनिया में कदम रखा|उन्होंने ‘रे’ के अलावा ‘फील्स लाइक इश्क’ और ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ जैसे ओटीटी शोज में दमदार काम किया है|
साल 2024 में राधिका मदान ने ‘फोर्ब्स इंडिया की 30 अंडर 30’ में अपनी जगह बनाईं|
यह भी पढ़ें – भाजपा तनाव में है, प्रधानमंत्री मेकअप से अपना तनाव नहीं छिपा सकते- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा