KNEWS DESK – भारतीय सिनेमा में राज कपूर का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। इस दिग्गज अभिनेता, निर्माता और निर्देशक की 100वीं जयंती के अवसर पर उनके परिवार ने एक विशेष महोत्सव का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए पूरा कपूर खानदान हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचा। इस खास मुलाकात का एक मजाकिया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी ने फिल्मी अंदाज में ‘कट’ कहकर सबका ध्यान खींचा।
कपूर परिवार की पीएम मोदी से खास मुलाकात
राज कपूर की 100वीं जयंती को भव्य तरीके से मनाने के लिए कपूर परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, बबीता कपूर और अन्य परिवार के सदस्य मौजूद थे। प्रधानमंत्री के साथ उन्होंने महोत्सव से जुड़ी चर्चा की और अपने अनुभव साझा किए।
https://x.com/GaurangBhardwa1/status/1866825314263036186
इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। खासतौर पर एक वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है, जिसमें पीएम मोदी मजाकिया लहजे में ‘कट’ बोलते हुए नजर आए।
पीएम मोदी का मजाकिया अंदाज
वीडियो में रणबीर कपूर प्रधानमंत्री से कहते हैं, “हम पिछले हफ्ते से अपने फैमिली ग्रुप में चर्चा कर रहे थे कि आपको क्या कहकर बुलाएं।” इस पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, “मैं तो आपके परिवार जैसा हूं, आप मुझे जो चाहें कह सकते हैं।” इस बीच, जब बबीता कपूर ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए “आदरणीय प्रधानमंत्री जी…” कहना शुरू किया, तो पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में ‘कट’ बोलकर उनकी बात रोक दी।
यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे और माहौल खुशनुमा हो गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, और यूजर्स पीएम मोदी के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
राज कपूर के सिनेमा का उत्सव
13 से 15 दिसंबर के बीच, 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में राज कपूर की यादगार फिल्मों का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। यह महोत्सव भारतीय सिनेमा के इस महानायक को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया है।
दर्शक इस मौके पर राज कपूर की सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘आवारा’ (1951), ‘श्री 420’ (1955), ‘संगम’ (1964), और ‘मेरा नाम जोकर’ (1970) को बड़े पर्दे पर फिर से देख सकेंगे। इस महोत्सव को अब तक का सबसे बड़ा सिनेमाई सम्मान समारोह माना जा रहा है।
राज कपूर: भारतीय सिनेमा के शोमैन
राज कपूर भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ऐसा नाम है जिसने न सिर्फ शानदार अभिनय किया बल्कि अपने निर्देशन से भी लोगों का दिल जीता। उनकी फिल्मों ने समाज के कई मुद्दों को उठाया और भारतीय संस्कृति को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाया। उनकी 100वीं जयंती पर आयोजित यह महोत्सव उनके योगदान को याद करने और नई पीढ़ी को उनकी फिल्मों से जोड़ने का प्रयास है।