देसी अंदाज में गांव में नजर आईं पायल मलिक, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

KNEWS DESK –  बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अरमान मलिक की फैमिली हमेशा चर्चा में बनी रहती है। उनकी दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने व्लॉग्स और वीडियोज के जरिए सुर्खियां बटोरती हैं। लेकिन इस बार पायल मलिक अपने एक खास वीडियो के चलते जबरदस्त ट्रोल हो रही हैं।

देसी अंदाज में पायल का वीडियो वायरल

हाल ही में पायल मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह देसी अंदाज में चूल्हे के सामने बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह मिट्टी के चूल्हे पर बनी रोटी खाते हुए और गांव की लाइफस्टाइल को एंजॉय करते हुए दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन कई लोगों को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया और उन्होंने पायल को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यूजर्स ने किया ट्रोल

पायल के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए उन्हें फेक बताया। एक यूजर ने लिखा, “गांव की जिंदगी इतनी आसान नहीं होती, सिर्फ रील बनाने से कुछ साबित नहीं होता।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “बस व्यूज पाने के लिए कुछ भी करोगी पायल मैडम?” कई लोगों ने इस वीडियो को सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बताया और कहा कि यह सब सिर्फ अटेंशन पाने का तरीका है।

यह पहली बार नहीं है जब पायल मलिक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर होने के बाद उन्होंने अरमान मलिक से तलाक लेने की बात कहकर सनसनी मचा दी थी। हालांकि, बाद में यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट निकला। कुछ ही समय बाद उन्होंने दूसरा वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि “अरमान और मुझे कोई अलग नहीं कर सकता।”

अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक की फैमिली हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है। तीनों अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े व्लॉग्स शेयर करते हैं, जिनमें उनके बच्चे भी नजर आते हैं। लेकिन कई बार यह फैमिली अपने बच्चों से काम कराने के कारण भी ट्रोल हो चुकी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.