KNEWS DESK – बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार कार्तिक आर्यन अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ और डेटिंग रूमर्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उनका नाम साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ जोड़ा जा रहा है। इसी बीच IIFA 2025 के मंच पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने इन चर्चाओं को और भी ज्यादा हवा दे दी। अवॉर्ड नाइट की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें नोरा फतेही ने कार्तिक को उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर मजाकिया अंदाज में ट्रोल कर दिया।
नोरा ने कार्तिक से पूछ लिया मजेदार सवाल!
IIFA 2025 अवॉर्ड्स को कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने होस्ट किया। इस इवेंट के दौरान जब करण और कार्तिक स्टेज से नीचे उतरे और नोरा फतेही के पास पहुंचे, तो वहां मजेदार बातचीत देखने को मिली। करण जौहर ने नोरा से पूछा, क्या आप फर्स्ट-क्लास टिकट लेकर लंदन जाएंगी? इस पर नोरा ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, क्या मैं आपके साथ जा रही हूं? करण ने तुरंत कहा, मैं कार्तिक की बात कर रहा हूं। इतना सुनते ही नोरा ने मौके का पूरा फायदा उठाया और कार्तिक को डेटिंग रूमर्स को लेकर ट्रोल कर दिया। उन्होंने हंसते हुए पूछा, क्या इंडस्ट्री में कोई है, जिसे आपने डेट नहीं किया है? इस पर कार्तिक भी मुस्कुरा दिए और वहां मौजूद ऑडियंस हंसने लगी।
https://x.com/redditbollywood/status/1899490011088638203
कार्तिक की मम्मी का बयान
इससे पहले, IIFA 2025 अवॉर्ड्स के दौरान करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की मम्मी से उनकी पसंदीदा बहू को लेकर सवाल पूछा था। करण ने पूछा, आपको अपने बेटे के लिए कौन-सी एक्ट्रेस पसंद है? इस पर कार्तिक की मम्मी ने चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा, हमारी फैमिली की पसंद डॉक्टर है। बस फिर क्या था! फैन्स ने तुरंत इस बयान को श्रीलीला से जोड़ दिया, क्योंकि श्रीलीला ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। इसके बाद से ही इंटरनेट पर कार्तिक और श्रीलीला के अफेयर की चर्चा तेज हो गई।
https://x.com/SAMTHEBESTEST_/status/1899658528039801121
हालांकि, कार्तिक और श्रीलीला ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। हाल ही में एक इवेंट पर दोनों को साथ देखा गया, जिसके बाद ये अफवाहें और तेज हो गईं।
फैंस का रिएक्शन
जैसे ही IIFA 2025 का यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शन आने लगे। एक यूजर ने लिखा, कार्तिक बॉलीवुड के नए लवर बॉय हैं, कोई बच नहीं सकता! दूसरे ने कहा, श्रीलीला और कार्तिक की जोड़ी अच्छी लगेगी, जल्दी कन्फर्म करो! वहीं, एक फैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा, भाईजान कब तक सिंगल रहोगे?