KNEWS DESK – सिंगर नेहा भसीन, जो अपने दमदार गानों और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह अपने किसी गाने की वजह से नहीं, बल्कि एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। नेहा ने अपने पोस्ट में मेल रैपर्स पर जमकर निशाना साधा है और भारतीय समाज की पाखंड भरी सोच पर सवाल उठाए हैं।
पोस्ट में उठाए सवाल
नेहा भसीन ने बीते बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं उन ऐवरेज मेल रैपर्स से परेशान हो गई हूं, जो अपने गानों में महिलाओं के लिए अपमानजनक बातें बोलते हैं और मजाक उड़ाते हैं। सबसे ज्यादा दुख की बात यह है कि भारतीय पुरुष और महिलाएं इसे स्वीकार करते हैं और इसे सामान्य मानते हैं। क्या इंडिया में हिप्पोक्रेसी की कोई लिमिट है? लड़का करे तो भाई डूड और लड़की करे तो कैरेक्टर ढीला।”
‘मैं बंटा की बोतल नहीं हूं’
नेहा ने बिना किसी का नाम लिए आगे लिखा, “मैं कोई बंधन में बंधा पिंजरा नहीं हूं। न ही मैं दूध मलाई हूं और बंटा की बोतल तो बिल्कुल भी नहीं हूं। अब बड़े हो जाओ।” उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं और नेहा का जवाब
जहां कई लोग नेहा की इस बात से सहमत हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने नेहा को निशाने पर लेते हुए लिखा, “तुम्हारा कैरेक्टर ढीला ही है।” इस पर नेहा ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, “जितने भी फ्रस्टेटेड लोग हैं, वो ऐसा ही महसूस करते हैं।” नेहा भसीन ने अपने रुख से यह साफ कर दिया है कि वह नफरत फैलाने वालों से डरने वाली नहीं हैं।
वर्कफ्रंट
नेहा भसीन ने बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए हैं। ‘गुंडे’ फिल्म का ‘अस्सलाम-ए-इश्कुम’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, और ‘स्वैग से स्वागत’ जैसे गानों में उनकी आवाज ने चार चांद लगाए। इसके अलावा, उन्होंने कई स्वतंत्र गाने भी गाए हैं, जो युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हुए हैं। नेहा अक्सर अपने सोशल मीडिया पर हेल्थ और वेलनेस से जुड़ी जानकारियां भी साझा करती रहती हैं। उन्होंने अपने संघर्षों का जिक्र करते हुए यह भी बताया कि टीनएज में वह प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर नामक बीमारी से जूझ चुकी हैं।