‘सम्राट पृथ्वीराज’ के न चलने अक्षय कुमार पर मुकेश खन्ना ने कसा तंज, कहा – ‘कोई मूंछ लगाने से…’

KNEWS DESK –  हाल ही में ‘शक्तिमान’ फेम अभिनेता मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। मुकेश खन्ना, जो इन दिनों ‘शक्तिमान 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं, ने मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के बॉक्स ऑफिस पर असफल रहने पर प्रतिक्रिया दी। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बयान के बाद से ही फैंस और दर्शकों के बीच बहस छिड़ गई है।

पृथ्वीराज चौहान'' फिल्म का ट्रेलर रिलीज... अक्षय कुमार ने कही यह बात.... :

मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार के लुक पर उठाए सवाल

मुकेश खन्ना ने कहा कि अक्षय कुमार ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के किरदार में पृथ्वीराज चौहान जैसे नहीं लगे। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, “अक्षय कुमार को सिर्फ मूंछे और विग पहनाकर पृथ्वीराज नहीं बनाया जा सकता। एक ऐतिहासिक किरदार निभाने के लिए चलने-फिरने का तरीका और एक खास प्रकार की बॉडी लैंग्वेज चाहिए होती है।”

https://x.com/iamsrksoldier/status/1856736683074724289

इस बयान से साफ है कि मुकेश खन्ना ने अक्षय के किरदार में गहराई और संजीदगी की कमी महसूस की। उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर ऐतिहासिक पात्रों के चित्रण में वास्तविकता और चरित्र में एक गहनता की मांग की है।

अक्षय के फैंस ने किया समर्थन

मुकेश खन्ना का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अक्षय कुमार के फैंस उनके समर्थन में आ गए। फैंस का कहना है कि अक्षय एक मेहनती और अनुशासित अभिनेता हैं, जो अपनी एक्टिंग में घंटों मेहनत करते हैं। उनके समर्पण और काम के प्रति प्यार को लेकर फैंस ने उन्हें ‘खिलाड़ी’ करार दिया और कहा कि अक्षय ने अपना 100% देने की कोशिश की है।

‘सम्राट पृथ्वीराज’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का बजट लगभग 220 करोड़ रुपये था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही। sacnilk के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड केवल 90 करोड़ का कारोबार किया, जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मात्र 68.25 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई। इस असफलता के चलते निर्माताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

मुकेश खन्ना की ‘शक्तिमान 2’ पर उत्साह

वहीं, मुकेश खन्ना अपने आइकॉनिक शो ‘शक्तिमान’ को फिर से पर्दे पर लाने की तैयारी में हैं। हाल ही में उन्होंने ‘शक्तिमान 2’ का टीज़र भी जारी किया, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। उनके फैंस बेसब्री से इस शो के नए सीज़न का इंतजार कर रहे हैं, जो भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में एक पॉपुलर शो रहा है।

About Post Author