पिता की मौत के 3 महीने बाद पहली बार मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘मैं जल्द ही एक विशेष प्रोजेक्ट…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड की फैशन आइकन और फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा के लिए पिछले कुछ महीने बेहद कठिन रहे हैं। सितंबर 2024 में उनके पिता अनिल मेहता का अचानक निधन हुआ, जिसने उन्हें और उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। अनिल मेहता छठी मंजिल से गिर गए थे, और इस घटना को पहले आत्महत्या का मामला बताया गया था। अपने पिता के निधन के बाद पहली बार मलाइका ने इस दुखद घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी और अपने मन की बात साझा की।

Malaika Arora: पिता की मौत के बाद मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, किया पहला  पोस्ट, बोलीं- सदमे में परिवार

 

मलाइका अरोड़ा के लिए कठिन था यह समय

मलाइका ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा, “ये वक्त मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन है। इस दुख को भरने में समय लगेगा, लेकिन हमें जीवन में आगे बढ़ना ही होगा। मेरे पिता यही चाहते थे कि मैं और मेरी बहन अमृता अपने जीवन में मजबूती से आगे बढ़ें।” इस कठिन दौर में मलाइका ने मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को मजबूत बनाने का फैसला किया ताकि वह अपने परिवार को सहारा दे सकें।

पिता को समर्पित होगा मलाइका का नया प्रोजेक्ट

मलाइका अरोड़ा ने अपने पिता के सम्मान में एक खास प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही एक विशेष प्रोजेक्ट लेकर आ रही हूं, जो मेरे पिता के प्रति मेरी श्रद्धांजलि होगी। ये उनके प्रति मेरे प्यार और सम्मान को व्यक्त करने का तरीका होगा।” मलाइका ने यह भी बताया कि यह प्रोजेक्ट उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने का जरिया भी है।

नए प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं मलाइका

वर्तमान में, मलाइका कई बड़े ब्रांड्स और प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। स्पोर्ट्सवियर, हेल्दी फूड्स, फैशन, लग्जरी बैग्स, ब्यूटी और वेलनेस, रियल एस्टेट, मिनरल वाटर जैसे क्षेत्रों में मलाइका अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि वह इन सभी ब्रांड्स को लेकर बहुत उत्साहित हैं और इन प्रोजेक्ट्स के जरिए अपने पिता के सपनों को साकार करना चाहती हैं।

About Post Author