KNEWS DESK – सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर से विवादों में हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में अभिजीत ने न केवल महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया, बल्कि बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स सलमान खान और शाहरुख खान के बारे में भी अपनी कड़ी राय रखी।
महात्मा गांधी पर अभिजीत का विवादित बयान
अभिजीत ने पॉडकास्ट के दौरान महात्मा गांधी पर एक ऐसा बयान दिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी पाकिस्तान के लिए राष्ट्रपिता थे, भारत के लिए नहीं। भारत तो पहले से था, पाकिस्तान गलती से बना और गांधी जी को वहां का राष्ट्रपिता मान लिया गया।”
अभिजीत ने ये भी कहा कि पंचम दा यानी आर. डी. बर्मन संगीत के क्षेत्र के राष्ट्रपिता थे और उनका योगदान गांधी जी से भी बड़ा था। उनका यह बयान महात्मा गांधी के प्रति उनके विचारों को लेकर काफी विवादास्पद बन गया है।
पंचम दा के प्रति सम्मान
अभिजीत ने म्यूजिक डायरेक्टर पंचम दा को लेकर भी अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा,“पंचम दा पंचम दा हैं। हम उन्हें जानते हैं। अगर कोई नहीं जानता, तो यह हमारा काम है कि लोगों को उनके बारे में बताएं।” यहां उन्होंने नई पीढ़ी के लिए चिंता जताते हुए कहा कि लोग पंचम दा के योगदान को समझें और जानें।
सलमान खान पर अभिजीत की नाराजगी
सलमान खान के बारे में अभिजीत ने अपनी नाखुशी जाहिर की और कहा,“सलमान अभी भी उन लोगों में नहीं हैं, जिनके बारे में मैं चर्चा करूं।” अभिजीत ने यह भी कहा कि वह सलमान के बारे में बात करना पसंद नहीं करते, क्योंकि उनका मानना है कि सलमान अपने देश के गायकों को महत्व देने के बजाय पड़ोसी देशों के गायकों को मौका देते हैं। यह बयान सलमान खान को लेकर अभिजीत की नाराजगी को साफ दर्शाता है।
शाहरुख खान पर अभिजीत का रुख
वहीं, शाहरुख खान पर अभिजीत ने कहा कि उनका मतभेद शाहरुख से पर्सनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह शाहरुख के साथ अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए राजी हैं। अभिजीत ने कहा, “शाहरुख से मेरा मतभेद पर्सनल नहीं है। यह एक प्रोफेशनल मतभेद था और मैं इसके समाधान के लिए तैयार हूं।”