बीती रात को मुंबई में जियो स्टूडियो के एक इवेंट में शिरकत करने के लिए तमाम सेलेब्स जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहुंचे थे.इस दौरान कृति सेनन भी बहन नुपुर के साथ स्टाइलिश अंदाज में नजर आई.
जियो स्टूडियोज के इवेंट में कृति सेनन काफी सुंदर नजर आई.वे मैरुन कलर के आउटफिट में काफी सुंदर दिख रही थीं.
कृति सेनन ने इवेंट के लिए मैरुन कलर का टॉप और मैचिंग हाई स्लिट स्कर्ट पहनी थीं.एक्ट्रेस ने इस ड्रेसअप के साथ अपने बालों को खुला रखा था.
कृति ने मिनिमल मेकअप और हाई हील्स के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
इवेंट में कृति ने रेड कार्पेट पर कैमरे के सामने जमकर पोज दिए.
कृति इस इवेंट में अपनी बहन नुपुर के साथ पहुंची थीं.इस दौरान कृति व नुपुर काफी ग्लैमरस लग रही थीं.दोनों बहनों ने कैमरे के सामने खूब तस्वीरें खींचवाई.
जियो इवेंट में नुपुर सेनन बॉसी अंदाज में नजर आई.उन्होंने पैंट सूट पह रखा था.
कृति सेनन ने अपने अवतार व अपने पहनावे की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी.
कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार वरुण धवन के साथ ‘भेडिया’ में नजर आई थीं. जल्द ही उनकी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने वाली हैं.