KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। चाहे उनकी फिल्मों की बात हो, फैमिली आउटिंग हो या फिर सोशल मीडिया अपडेट्स—करीना हमेशा फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपने पिता रणधीर कपूर के जन्मदिन के मौके पर स्पॉट की गईं। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे करीना अपना आपा खो बैठीं। पैपराजी की हरकतों से नाराज होकर उन्होंने कैमरों के सामने ही फोटोग्राफर्स को लताड़ दिया।
बच्चों की तस्वीरें खींचने पर नाराज हुईं करीना
रणधीर कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा कपूर और अपने दोनों बेटों—तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ घर लौट रही थीं। जैसे ही वो अपनी कार में बैठने लगीं, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और लगातार तस्वीरें खींचने लगे। करीना ने तुरंत मना किया और कहा “नो, नो… बच्चों की तस्वीरें मत लो!” लेकिन फोटोग्राफर्स ने उनकी बात अनसुनी कर दी और फोटो क्लिक करते रहे।
करीना का गुस्सा तब और बढ़ गया जब उन्होंने देखा कि पैपराजी उनकी बार-बार की चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं। एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें करीना कहती दिख रही हैं, “आप सिर्फ मेरी फोटो लो, बच्चों की पहले ही मना किया था!” उनके चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी।
सैफ अली खान पर हमले के बाद लिया अहम फैसला
करीना और उनके पति सैफ अली खान पिछले कुछ समय से अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं। खासतौर पर जनवरी में सैफ अली खान के घर में हुए हमले के बाद से कपल ने अपने बच्चों को पैपराजी से दूर रखने का फैसला लिया था। इस घटना के बाद करीना और सैफ ने पैपराजी से अपील की थी कि वे उनके बच्चों की तस्वीरें न लें। लेकिन हाल ही में सामने आए वीडियो से साफ है कि पैपराजी इस रिक्वेस्ट को मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
फैंस का मिला समर्थन
करीना कपूर के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है। कई फैंस ने करीना का समर्थन किया और कहा कि बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान किया जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, “ये सही नहीं है, करीना का गुस्सा जायज है। बच्चों को कैमरों से दूर रखना चाहिए!” वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि स्टार किड्स पब्लिक फिगर बन चुके हैं, इसलिए उनकी तस्वीरें आना कोई नई बात नहीं है।