करण जौहर के हाथ से गई धर्मा प्रोडक्शन की ओनरशिप, क्या हिस्सेदारी खरीद रही है रिलायंस?

KNEWS DESK –  करण जौहर, जिन्होंने पिछले दो दशकों से अपने पिता यश जौहर की स्थापित प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) को सफलतापूर्वक संभाला है, हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खबरों के अनुसार, रिलायंस द्वारा धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन अब धर्मा के आधिकारिक इंस्टाग्राम बायो ने इन अफवाहों को पूरी तरह से विराम दे दिया है।

क्या है अफवाहों की असली सच्चाई?

कुछ समय से यह अफवाहें तेज हो रही थीं कि करण जौहर अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की कुछ हिस्सेदारी बेच सकते हैं, और इसमें सबसे बड़ा दावेदार रिलायंस इंडस्ट्रीज था। कहा जा रहा था कि रिलायंस, धर्मा प्रोडक्शंस में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने पहले बालाजी प्रोडक्शंस में किया था।

Dharma Productions

साथ ही, सारेगामा के मालिक आरपी संजीव गोयनका ग्रुप द्वारा भी धर्मा प्रोडक्शंस की हिस्सेदारी खरीदने की चर्चा थी, लेकिन बाद में यह बात आगे नहीं बढ़ी।

इंस्टाग्राम बायो से साफ हुआ मालिकाना हक

इन सभी अफवाहों के बीच धर्मा प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम बायो ने सभी अटकलों को साफ कर दिया। बायो में लिखा गया है, “करण जौहर मालिक हैं और सीईओ अपूर्व मेहता हैं।” इस बायो ने साफ कर दिया कि करण जौहर ही इस कंपनी के मालिक हैं और उनकी कंपनी में किसी बड़े बदलाव की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

धर्मा प्रोडक्शंस का सफर

धर्मा प्रोडक्शंस की स्थापना 1979 में करण जौहर के पिता यश जौहर ने की थी। इस प्रोडक्शन हाउस ने 1980 में अपनी पहली फिल्म ‘दोस्ताना’ बनाई, जिसमें अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और जीनत अमान ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई और धर्मा प्रोडक्शंस के लिए एक सफल शुरुआत साबित हुई।

Karan Johar

साल 2004 में यश जौहर के निधन के बाद, करण जौहर ने कंपनी की बागडोर संभाली और धर्मा प्रोडक्शंस को न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक सफल बैनर बना दिया। धर्मा के तले बनी फिल्मों में ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘माई नेम इज खान’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी बड़ी और सफल फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा दी है।

क्या आगे की योजना में है हिस्सेदारी बेचना?

हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस और करण जौहर के बीच अभी भी कुछ स्तर पर बातचीत चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शंस रणनीतिक साझेदारी की तलाश में है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि करण जौहर अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। करण जौहर के पास धर्मा प्रोडक्शंस का 90.7% हिस्सा है, जबकि उनकी मां हीरू जौहर के पास 9.24% हिस्सेदारी है।

करण जौहर का फ्यूचर प्लान

धर्मा प्रोडक्शंस भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित बैनर बना हुआ है। करण जौहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के जरिए नए कलाकारों को लॉन्च किया है और कई बड़े प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। वर्तमान में करण जौहर के पास कई आगामी प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें बड़े सितारों की फिल्में भी शामिल हैं।

फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में यह चर्चा है कि करण जौहर अपने बैनर के तहत भविष्य में और भी नए प्रयोग करेंगे, जिससे भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि धर्मा प्रोडक्शंस के भविष्य की रणनीति कैसी होगी और क्या वाकई में कोई बड़ा साझेदार इसमें शामिल होता है या नहीं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.