कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का ऐलान, फैंस बोले- ‘अब 8 बीवियां होंगी क्या?’

KNEWS DESK –  कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इस बार वह छोटे पर्दे पर नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है और फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। ईद के खास मौके पर कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर फैंस को ईदी दी।

दूल्हे के लुक में कपिल शर्मा

शेयर किए गए पोस्टर में कपिल शर्मा सेहरा बांधे एक दूल्हे के लुक में नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक दुल्हन भी खड़ी है, लेकिन उसका चेहरा घूंघट के पीछे छुपा हुआ है। कपिल के एक्सप्रेशन्स देखकर लग रहा है कि फिल्म में फिर से उनकी शादी से जुड़ा जबरदस्त कंफ्यूजन देखने को मिलेगा।

‘किस किसको प्यार करूं’ साल 2015 में रिलीज हुई थी और अब 10 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। इस फिल्म में पहले कपिल शर्मा के साथ एली अवराम, सिमरन कौर मुंडी, मंजरी फड़नीस और साई लोकुर नजर आई थीं। अब फैंस इस बात को लेकर भी एक्साइटेड हैं कि इस बार कपिल की जिंदगी में कितनी पत्नियां होंगी।

मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा, “कपिल शर्मा- वीनस-अब्बास-मस्तान फिर से साथ: ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का फर्स्ट लुक जारी… कपिल शर्मा ने ईद पर बड़ा सरप्राइज दिया। इस फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है और इसे रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने प्रोड्यूस किया है।”

फैंस हुए एक्साइटेड

कपिल शर्मा की इस फिल्म के ऐलान के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “पहले 4 बीवियां थीं, इस बार 8 होंगी क्या?” दूसरे ने कमेंट किया – “भाई, आपकी शादी का कंफ्यूजन फिर से देखने को मिलेगा, मजा आ गया!” तीसरे ने लिखा – “कपिल भाई, कब आ रही है फिल्म? इंतजार नहीं हो रहा!”

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन फर्स्ट लुक के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया जाएगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.