KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज करने के बाद कंगना रनौत आए दिन चर्चा में बनी हुई हैं| वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने राजनीति में अपने करियर को लेकर कई बातें की हैं| उन्होंने ये भी बताया कि पहली फिल्म गैंगस्टर के बाद ही उनको राजनीति में शामिल होने के ऑफर मिलने लगे थे|
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब मुझे राजनीति में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया| मुझे पहले भी कई बार ऑफर मिल चुके हैं| गैंगस्टर के बाद ही मुझे टिकट ऑफर हुई थी| मेरे परदादा तीन टर्म्स तक MLA रहे हैं तो जब आप इस तरह के परिवार से आते हैं और कुछ सक्सेस चख ली होती है, तो लोकल लीडर्स आपको अप्रोच करते हैं| यह बहुत कॉमन है बल्कि मेरे पिता को भी ऑफर मिला था| एसिड अटैक के बाद मेरी बहन को भी पॉलिटिक्स में शामिल होने का ऑफर मिला था तो हमारे लिए राजनीति का ऑफर मिलना कोई बड़ी बात नहीं है|
कंगना ने आगे कहा- मैं वो हूं जो पैशन फॉलो करती है| अगर आप मुझे फिल्म इंडस्ट्री में देखेंगे तो मैं एक एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हूं और अब मेरा पॉलिटिकल करियर है, अगर मुझे खेद को यहां लोगों के साथ रहना है तो मैं इसके साथ आगे जाउंगी| हालांकि मैं इस बात को मना नहीं करूंगी कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करना राजनीति के मुकाबले आसान है| राजनीति में खूब मेहनत लगती है| यह एक मुश्किल जिंदगी है| डॉक्टर्स की तरह, जहां मुसीबत में फंसे लोग ही आपको मिलने आते हैं| जब आप फिल्म देखने जाते हैं तो आप रिलेक्स होते हैं लेकिन राजनीति में ऐसा नहीं है|