बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भड़कीं कंगना रनौत, थप्पड़ कांड पर चुप्पी को लेकर सुनाई खरी खोटी

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनौत को एक महिला CIFS जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा और गालीगलौच की| जिसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी निंदा की लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से अभी तक किसी का कोई रिएक्शन नहीं आया है जिसे लेकर कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया है हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने पोस्ट डिलीट कर दिया|

कंगना रनौत के साथ गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट एक घटना हो गयी| एक्ट्रेस को एक महिला CIFS जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा और गालीगलौच की| महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है| कंगना ने उनके साथ हुई बदसलूकी पर गुस्सा जाहिर किया है|

इंडस्ट्री को लेकर शेयर किया पोस्ट 

सोशल मीडिया पर कंगना के साथ हुई घंटना पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है और एक्ट्रेस का सपोर्ट किया है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से अभी तक किसी ने कुछ नहीं बोला है जिसके बाद कंगना ने पोस्ट शेयर किया है|

पोस्ट में कंगना ने लिखा कि डियर फिल्म इंडस्ट्री आप सभी या तो जश्न मना रहे हैं या मुझ पर हुए हवाई अड्डे के हमले पर पूरी तरह से चुप हैं, याद रखें कि अगर कल आप अपने देश की किसी सड़क पर या दुनिया में कहीं और निहत्थे चल रहे हों और कोई इजरायली / फिलिस्तीनी आपको या आपके बच्चों को सिर्फ इसलिए मारता है क्योंकि आपने राफा को आंखें दिखाने की कोशिश की या इजरायली होस्टेज के लिए खड़े हुए … तो आप देखेंगे कि मैं आपकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों के लिए लडूंगी, अगर किसी दिन आपको आश्चर्य हो कि मैं जहां हूं वहां क्यों हूं तो याद रखना आप मैं नहीं…

कंगना ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा ‘ऑल आइज ऑन राफा’ गैंग ये आपके और आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है| जब आप किसी पर आतंकी हमले को सेलिब्रेट करते हैं| उस दिन के लिए तैयार हो जाओ जब ये सब आपके साथ होगा|

कंगना को थप्पड़ पड़ने की वजह 

साल 2020 में किसान आंदोलन के दौरान पंजाब और हरियाणा से आये विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कंगना रनौत ने बयानबाजी की थी| यही नहीं एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में एक बुजुर्ग महिला बिलकिस बानो के खिलाफ कहा था कि वो 100 रुपए लेकर किसान आंदोलन में बैठी हैं| वहीं महिला CISF जिसने कंगना को थप्पड़ मारा, उसका कहना है कि जी किसानों के खिलाफ कंगना ने ये बात की थी उसमें उसकी मां भी बैठी थी|

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: तय सीमा पर निकाय चुनाव न कराने पर HC ने राज्य सरकार को जारी किया अवमानना नोटिस

About Post Author