लायंसगेट इंडिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट में जुगल हंसराज की हुई एंट्री, खतरनाक लुक में नजर आये एक्टर

KNEWS DESK – शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें में एक्टर के स्टूडेंट्स में से एक का किरदार निभाने वाले जुगल हंसराज लम्बे समय से स्क्रीन से दूर हैं| वहीं अब एक्टर जल्द ही एक थ्रिलर प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं| इस प्रोजेक्ट में जुगल के साथ पूजा भट्ट और सुनील शेट्टी भी नजर आयेंगे|

एक्शन थ्रिलर प्रोजेक्ट में जुगल हंसराज की एंट्री 

एक्टर जुगल हंसराज लायंसगेट इंडिया के आगामी एक्शन थ्रिलर प्रोजेक्ट में नए सदस्य के तौर पर जुड़े हैं। मोहब्बतें, सलाम नमस्ते और कहानी टू: दुर्गा रानी सिंह जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाने वाले हंसराज, अब सुनील शेट्टी और पूजा भट्ट के साथ दिखाई देंगे।

मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी 

स्टूडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। फोटो में जुगल बढ़े हुए बाल और दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं| वो टेढ़ी निगाहों से कैमरे की तरफ इस अंदाज़ में देख रहे हैं| ग्रे हेयर में नजर आ रहे जुगल बहुत सारे इंस्ट्रूमेंट्स लेकर बैठे हुए हैं, जो बताता है कि उनका किरदार किसी डिवाइस पर काम कर रहा है और तबाही मचाने वाला है|

जुगल हंसराज ने कहा 

51 साल के एक्टर ने कहा कि वे नई भूमिका को लेकर उत्साहित हैं। “इस नई भूमिका में अंधेरे और डरावने पक्ष की खोज करना मेरे लिए रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों रहा है। ये अज्ञात जगह पर जाने जैसा है। मैं इस यात्रा को दर्शकों के साथ साझा करने और ये सब कैसे सामने आता है ये देखने के लिए उत्सुक हूं।” फिलहाल अभी तक ये पता नहीं चला है कि ये प्रोजेक्ट फिल्म है या सीरीज। अभिनेता को हाल ही में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” में देखा गया था, जो अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें –  ‘आरक्षण बदलकर पाप करना चाहती है सपा-कांग्रेस’, हमीरपुर में बोले पीएम मोदी

About Post Author