KNEWS DESK – जाह्नवी कपूर इस समय अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही को लेकर चर्चा में हैं| एक्ट्रेस की फिल्म आज रिलीज हो गयी है| एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें जाह्नवी के कंधे पर चोट लगी है और वो प्रैक्टिस कर रही हैं| एक्ट्रेस टेनिस बॉल से प्रैक्टिस करती नजर आ रही थीं| जाह्नवी के इस वीडियो पर यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं| वहीं अब एक्ट्रेस ने मुंह तोड़ जवाब दिया है|
जाह्नवी कपूर ने यूजर को लगाई फटकार
जाह्नवी ने हाल ही में बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था| जिसमें एक ट्रोलर ने उनकी कंधे की चोट का मजाक बनाया था| दरअसल मिस्टर एंड मिसेज माही की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस घायल हो गयीं| जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट बॉल से शूट करने के बजाए टेनिस बॉल के साथ शूट किया। इस पर व्यक्ति ने मजाक बनाते हुए लिखा था कि वाह! गेंदों को देखा, टेनिस बॉल से भी अब चोट लगने लगी? वहीं अब जाह्नवी ने ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया है|
वहीं अब जाह्नवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है| वीडियो में जाह्नवी ने यूजर को जमकर फटकार लगाई है| कमेंट का जवाब देते हुए जाह्नवी ने लिखा इंजरी बॉल की वजह से हुई थी, चोट लगने के बाद मैंने टेनिस बॉल से खेलना शुरू किया| अगर आप बैंडेज को ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि ये वीडियो इंजरी के बाद की है।
जाह्नवी ने आगे लिखा कि मजाक उड़ाने से पहले वीडियो ठीक से देख लेते तो शायद मैं भी आपके जोक पर हंसती| इसके बाद यूजर को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने जाह्नवी से माफ़ मांगी| यूजर ने लिखा, ‘ हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ सॉरी मैम लिखा|’
यह भी पढ़ें – इस बार गंगा दशहरा पर बन रहा 3 शुभ योगों का महासंयोग, स्नान- दान से मिलेगी समस्याओं से मुक्ति, जानें शुभ मुहूर्त