जाह्नवी कपूर ने 6 साल पहले हुई ट्रोलिंग पर किया रिएक्ट, कहा- ‘मुझे पैनिक अटैक आ गया था…’

KNEWS DESK- बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी हमारे बीच तो नहीं हैं लेकिन आज भी लोग उन्हें बड़ी शिद्दत से याद करते हैं| एक्ट्रेस की दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अपनी मां के बेहद करीब थीं| जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर देखना चाहती थीं लेकिन जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क के रिलीज होने से 5 महीने पहले ही श्रीदेवी का निधन हो गया और वो ये देख ही नहीं पाईं| उस समय अपनी मां की मौत के बावजूद जाह्नवी को अपनी फिल्म का प्रमोशन करना पड़ा| वहीं हाल ही में जाह्नवी ने अपने इस एक्सपीरियंस को शेयर किया|

एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने बताया- उन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन के लिए एक डांस रियलिटी शो में गई थीं| इस पहले प्रमोशन इवेंट के समय उनकी मां को गुजरे बस कुछ दिन ही हुए थे और एक्ट्रेस को अपनी मां की रोज याद आ रही थी| उनकी टीम खास ख्याल रखती थी कि प्रमोशन इवेंट के दौरान कोई जाह्नवी को उनकी मां की याद न दिलाये, नहीं तो वो खुद को रोक नहीं पाती थीं लेकिन डांस रियलिटी शो में ये नहीं बताया गया था और वे जाह्नवी के सामने उनकी मां को श्रद्धांजली देने वाले थे|

Sridevi death anniversary: Janhvi Kapoor shares mom Sridevi's handwritten note on her death anniversary: 'My labbu'

जाह्नवी ने बताया- अचानक से उन्होंने इमोशनल वॉयस ओवर के साथ श्रीदेवी के मशहूर गाने स्क्रीन पर दिखाए और शो में शामिल बच्चे उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए डांस करने लगे| वो बहुत खूबसूरत था लेकिन मैं उनके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी| वो सब देखकर मेरे लिए सांस लेना मुश्किल हो गया था| मैं काफी रोने लगी थी और वहां से भागकर अपनी वैनिटी वैन में आ गई थी| मुझे पैनिक अटैक आ गया था| उन्होंने मेरी भावनाएं समझीं और सारी चीजें एडिट की| फिर शो में उसके बदले मेरी हँसते हुए क्लिप बतौर रिएक्शन लगाई गई| ये एपिसोड देखकर लोग ट्रोल करने लगे| कहने लगे कि मुझे मेरी मां की मौत से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही थी|

About Post Author