KNEWS DESK – बच्चन परिवार एक बार फिर चर्चाओं में है, और इस बार वजह बनी हैं जया बच्चन। सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुस्से से तमतमाती नजर आ रही हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है और लोगों की प्रतिक्रियाएं इसे लेकर थमने का नाम नहीं ले रहीं।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन कहीं पब्लिक प्लेस पर खड़ी हैं। तभी पीछे से एक महिला उन्हें शायद फोटो के लिए बुलाती है। उस समय एक शख्स भी मोबाइल कैमरे के साथ तैयार खड़ा नजर आता है। जैसे ही महिला जया को पुकारती है, जया बच्चन तुरंत पीछे मुड़ती हैं और उनका चेहरा गुस्से से भर जाता है। वीडियो में वह महिला का हाथ पकड़ती हैं और काफी अजीब तरह से रिएक्ट करती हैं।
महिला और फोटोग्राफर की प्रतिक्रिया
दिलचस्प बात यह है कि जिस महिला ने उन्हें बुलाया और जो व्यक्ति फोटो लेने वाला था – दोनों ही उस पल को हल्के-फुल्के अंदाज़ में लेते हैं और हंसते नजर आते हैं। हालांकि जया बच्चन की प्रतिक्रिया इस पल को काफी गंभीर बना देती है, और यही वजह है कि वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की बाढ़
जया बच्चन का यह व्यवहार सोशल मीडिया यूज़र्स को खासा नागवार गुज़रा। यूज़र्स ने उन पर जमकर निशाना साधा। एक यूज़र ने लिखा, ऐसे घमंडी लोगों को क्यों इज्जत देते हो? दूसरे ने कहा, पब्लिक से बने हो और पब्लिक से ही एलर्जी है। एक अन्य ने चुटकी ली, इस हिसाब से कितनी बार अमिताभ बच्चन का सिर फोड़ा होगा? वहीं एक यूजर ने रेखा से तुलना करते हुए कहा, इससे अच्छी तो रेखा जी हैं, कम से कम मुस्कुराती तो हैं।
यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में आई हैं। इससे पहले भी कई बार पपराज़ी और फैंस के साथ उनके तीखे रवैये की झलक देखने को मिल चुकी है। हालांकि, जया बच्चन ने हमेशा से मीडिया और कैमरा संस्कृति पर अपनी नाराजगी जताई है और वह सार्वजनिक जीवन में सीमाओं की पक्षधर रही हैं।