KNEWS DESK – सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी| फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी| अब फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार काफी धीमी हो गई है| फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन भी काफी शानदार रहा था जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी| लेकिन फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आ गयी है| आपको फिल्म के 13वें दिन का कलेक्शन बताते हैं|
13वें दिन का कलेक्शन
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का रिलीज से पहले काफी बज था और ये फिल्म दिवाली पर 12 नंबर को रिलीज हुई थी| त्योहार के बावजूद सलमान खान स्टारर फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी| इसी के साथ इसने सिनेमाघरों में पहले दिन 44 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ धुंधाधार ओपनिंग की| इसके बाद फिल्म ने एक हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया और अपने कैश रजिस्टर में पहले हफ्ते में 187.65 करोड़ का कलेक्शन जोड़ लिया| लेकिन इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में ऐसी गिरावट आई कि इसके लिए चंद करोड़ कमाना भी मुश्किल हो गया| दूसरे हफ्ते का ‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 67.22 करोड़ रुपये रहा है| वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन यानी सेकंड फ्राइडे की कमाई के भी शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. जो काफी निराशानजक है|
रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी सेकंड फ्राइडे को महज 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है|इसके बाद ‘टाइगर 3’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 258.37 करोड़ रुपये हो गई है|
300 करोड़ कमाना हुआ बेहद मुश्किल
‘टाइगर 3’ के बॉक्स ऑफिस पर हालात बेहद खराब हैं| फिल्म अब कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही है और बमुश्किल चंद करोड़ की कमाई कर पा रही है| ऐसे हाल में ‘टाइगर 3’ का 300 करोड़ कमाना काफी मुश्किल लग रहा है| वहीं अब ‘टाइगर 3’ की राह में रोड़ा अटकाने के लिए रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भी एक दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी| ‘एनिमल’ का रिलीज से पहले ही काफी क्रेज देखा जा रहा है और इसके पहले दिन 50 करोड़ की बंपर ओपनिंग की भी संभावना जताई जा रही है| ऐसे में ‘टाइगर 3’ के लिए ‘एनिमल’ के आगे टिकना काफी मुश्किल होगा| खैर ये देखने वाली बात होगी कि सलमान खान की फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म के आगे कितना कारोबार कर पाती है|