हुमा कुरैशी ने दोस्तों के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, फैंस बोले- “सुपरवुमनियां!”

KNEWS DESK –  बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी बेहतरीन एक्टिंग और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह शेफाली शाह और रसिका दुग्गल के साथ नजर आ रही हैं। तीनों अदाकाराएं काले रंग के आउटफिट्स में ट्विनिंग करती हुईं दिखाई दे रही हैं और कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं।

हुमा ने इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, “3 तस्वीरें, 3 सुपरवुमन … या सुपरवुमनियां।” उनकी इस पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा और यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

सुपरवुमनियों की शानदार बॉन्डिंग

हुमा की इन तस्वीरों में उनकी और उनकी दोस्तों की जबरदस्त बॉन्डिंग झलकती है। तीनों अभिनेत्रियों को इंडस्ट्री में उनके दमदार काम के लिए पहचाना जाता है।

  • शेफाली शाह: ‘दिल्ली क्राइम’ और ‘ताल’ जैसी हिट फिल्मों और वेब सीरीज में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।
  • रसिका दुग्गल: ‘मिर्जापुर’ और ‘दिल्ली क्राइम’ जैसी वेब सीरीज में अपनी गहरी और प्रभावशाली भूमिकाओं के चलते वह फैंस के बीच पॉपुलर हैं।
  • हुमा कुरैशी: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘मोनिका: ओ माय डार्लिंग’ जैसे प्रोजेक्ट्स के जरिए वह हमेशा अपने फैंस को इम्प्रेस करती रही हैं।

साकिब सलीम के लिए स्पेशल पोस्ट

हुमा ने हाल ही में अपने भाई साकिब सलीम के लिए एक भावुक पोस्ट भी साझा किया। उन्होंने साकिब की वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में उनकी एक्टिंग की तारीफ की। अपनी पोस्ट में हुमा ने लिखा, “तुम मुझे हर दिन गर्व महसूस कराते हो। तुम न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर बल्कि एक शानदार इंसान भी बन रहे हो।”

वर्कफ्रंट पर हुमा का दमदार सफर

हुमा के करियर की बात करें तो वह कई हिट फिल्मों और शोज का हिस्सा रही हैं, जिनमें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘लव शव ते चिकन खुराना’, ‘बदलापुर’ और ‘मोनिका: ओ माय डार्लिंग’ शामिल हैं।

वर्तमान में हुमा अपनी आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की तैयारियों में जुटी हैं, जिसमें वह सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके अलावा, वह फिल्म ‘बयान’ की शूटिंग भी कर रही हैं।

About Post Author