आइटम सॉन्ग को लेकर ट्रोलिंग पर हुमा कुरैशी ने किया रिएक्ट, कहा – ‘डांस नंबर भी कर सकती हूं और गंभीर रोल भी’

KNEWS DESK – बॉलीवुड की दमदार अदाकारा हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी फिल्म ‘मालिक’ के गाने ‘दिल थाम के’ में शानदार डांस परफॉर्मेंस के चलते सुर्खियों में हैं। जहां एक तरफ फैंस उनके इस बदले हुए अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री की सोच और आइटम सॉन्ग को लेकर अपनी बात खुलकर रखी है।

आइटम सॉन्ग पर हुमा की सोच – “गलत नहीं अगर सेलिब्रेशन हो”

बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में हुमा कुरैशी ने आइटम सॉन्ग को लेकर चल रही आलोचनाओं पर जवाब देते हुए कहा, “हां, कुछ गाने होते हैं जो पूरी तरह मर्दों की नजर से बनाए जाते हैं और उनमें महिलाओं को सिर्फ एक ऑब्जेक्ट की तरह दिखाया जाता है। वहां आपको एक महिला होकर भी अजीब लगता है। लेकिन अगर कोई गाना एक महिला की खूबसूरती, उसकी आत्मविश्वास, उसकी कामुकता और ग्लैमर को सेलिब्रेट करता है, तो उसमें कोई बुराई नहीं है।” हुमा का यह बयान न सिर्फ ट्रेंडिंग डांस नंबर्स को एक नया दृष्टिकोण देता है, बल्कि उस सोच को भी चुनौती देता है, जिसमें हर ग्लैमरस परफॉर्मेंस को निगेटिव टैग कर दिया जाता है।

अपने करियर के शुरुआती दौर में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसे गहन फिल्मों से पहचान बनाने वाली हुमा ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री में उन्हें केवल गंभीर रोल्स के लिए ही देखा जाने लगा। उन्होंने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि लोगों ने ये कैसे तय कर लिया कि मैं सिर्फ सीरियस रोल ही कर सकती हूं। ये कौन तय करता है कि मैं क्या करूं और क्या नहीं? अगर मैं चाहूं तो डांस नंबर भी कर सकती हूं और गंभीर अभिनय भी कर सकती हूं—ये मेरा फैसला होना चाहिए।”

‘जॉली एलएलबी 3’ में दिखेगा हुमा का नया अवतार

‘मालिक’ के बाद हुमा कुरैशी अब ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगी। यह फिल्म बहुप्रतीक्षित लीगल ड्रामा फ्रेंचाइज़ी की तीसरी कड़ी है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने दिखेंगे। फिल्म में अमृता राव, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।