KNEWS DESK – बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत 25 साल पहले फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से की थी। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। अपनी इस पहली फिल्म की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर ऋतिक ने सोशल मीडिया पर अपनी तैयारियों से जुड़े 27 साल पुराने नोट्स साझा किए। उनकी ईमानदारी और भावनात्मक शब्दों ने न केवल फैंस बल्कि उनके पिता राकेश रोशन को भी हैरान कर दिया।
ऋतिक का खास पोस्ट
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इन नोट्स के साथ ऋतिक ने लिखा, “27 साल पहले के मेरे नोट्स। ‘कहो ना प्यार है’ के लिए तैयारी करते समय मैं बहुत नर्वस था। आज भी जब मैं कोई फिल्म शुरू करता हूं, तो वही घबराहट महसूस होती है।”
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इन पुराने नोट्स को साझा करने में उन्हें थोड़ी झिझक हो रही थी। लेकिन 25 साल के सफर ने उन्हें यह एहसास कराया कि प्रक्रिया ही सबसे महत्वपूर्ण है।
पिता राकेश रोशन का खास रिएक्शन
ऋतिक के पिता और ‘कहो ना प्यार है’ के निर्देशक राकेश रोशन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “डुग्गू, ये तो मैं भी पहली बार देख रहा हूं। बहुत अच्छा है।” यह देखकर फैंस को पिता-पुत्र के बीच का मजबूत बंधन और स्पष्ट नजर आया।
क्या बदला है?
ऋतिक ने अपने नोट्स को देखकर यह भी बताया कि पिछले 25 सालों में क्या बदला है। उन्होंने लिखा, “अगर मैं इन पन्नों को देखता हूं और सोचता हूं कि क्या बदला है, तो जवाब है – कुछ भी नहीं। प्रक्रिया वही है। हां, लचीलापन जरूर आया है, जो मुझे राहत देता है।”
उन्होंने एक दिलचस्प बात साझा की, जिसमें लिखा था, “पहले पन्ने पर ‘एक दिन’ लिखा था। शायद वह दिन कभी नहीं आया, या शायद आया और मैंने उसे मिस कर दिया क्योंकि मैं तैयारी में व्यस्त था।”
फैंस का प्यार और प्रतिक्रिया
ऋतिक के इस भावनात्मक पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया। कई लोगों ने इसे प्रेरणादायक बताया और लिखा कि ऋतिक के डेडिकेशन और मेहनत से उन्हें सीखने को मिलता है।
‘ग्रीक गॉड’ की विनम्रता
हाल ही में ऋतिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि उन्हें यह पसंद नहीं कि लोग उन्हें बहुत ज्यादा तवज्जो दें। उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई अनसुने किस्से भी साझा किए।
आने वाले प्रोजेक्ट्स
ऋतिक फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा उनकी डॉक्यूमेंट्री भी जल्द रिलीज होने वाली है, जिसमें उनकी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को दिखाया जाएगा।