पत्रलेखा के पति के तौर पर कैसे हैं राजकुमार राव, जानें एक्टर ने खुद को दिए 10 में से कितने नंबर

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने अपने रिश्ते और करियर के बारे में हाल ही में खुलकर बातें कीं। दोनों ने 11 साल की लंबी डेटिंग के बाद 2021 में शादी की थी, और अब उनकी शादी को तीन साल हो चुके हैं। यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाती है।

2024: एक खास साल

इस साल राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी-अपनी फिल्मों और प्रोजेक्ट्स से दर्शकों का दिल जीता।

  • राजकुमार राव ने श्रीकांत, मिस्टर एंड मिसेज माहि, स्त्री 2, और विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया।
  • पत्रलेखा ने आईसी 814: द कंधार हाईजैक में एक फ्लाइट अटेंडेंट का किरदार निभाया, जिसने दर्शकों को प्रभावित किया।

राजकुमार ने अपनी पत्नी के काम की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे पत्रलेखा पर बहुत गर्व है।” उन्होंने यह भी बताया कि दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े आलोचक हैं, जो उनकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करता है।

रिश्ते में ईमानदारी और आपसी समझ

राजकुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि पत्रलेखा उनकी सबसे ईमानदार आलोचक हैं। उन्होंने कहा, “हम एक-दूसरे की तारीफ करने से नहीं चूकते, लेकिन आलोचना भी खुलकर करते हैं। यही हमारी बॉन्डिंग को मजबूत बनाता है।”

पत्रलेखा के साथ काम करने के अनुभव पर बात करते हुए राजकुमार ने बताया कि दोनों का सिनेमा के प्रति जुनून उन्हें एक-दूसरे के और करीब लाता है। उन्होंने कहा, “एक्टर पत्नी होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हमारी रुचि एक जैसी है। हम एक-दूसरे के काम पर कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म करते हैं।”

2024 के यादगार पल

इस साल राजकुमार और पत्रलेखा ने अपने जीवन में दो नए पप्पी का स्वागत किया। हालांकि, इनमें से एक पप्पी, गागा, कुछ महीनों बाद गुजर गया, जिससे दोनों को गहरा दुख हुआ। राजकुमार ने इसे अपने जीवन का एक भावुक अनुभव बताया।

पति के रूप में खुद को 9 नंबर

राजकुमार ने खुद को पति के तौर पर रेट करते हुए 9 नंबर दिए। उन्होंने कहा, “10 नंबर देने का मन था, लेकिन हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.