अनंत- राधिका की क्रूज पार्टी से पहली झलक आई सामने, ‘बैकस्ट्रीट ब्वॉयज’ की परफॉर्मेंस ने लूटी शाम

KNEWS DESK – मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग पार्टी शुरू हो गयी है| इटली से कपल की पार्टी की एक झलक सामने आई है| इसमें अमेरिकन बैंड का जलवा दिखाई दिया| जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी में शकीरा बिखेरेंगी जलवा! पूरा बॉलीवुड भी लगाएगा इस मौके पर ठुमके - after rihanna internationa star shakira wil ...

दूसरी प्री वेडिंग की पहली झलक 

राधिका उअर अनंत के दूसरी प्री वेडिंग यूरोप में हो रही है| क्रूज पर कपल शादी से पहले ग्रैंड पार्टी एन्जॉय कर रहा है| सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है| जो अनंत अंबानी के प्री वेडिंग का बताया जा रहा है| अंबानी अपडेट के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गये वीडियो में अमेरिकन बैंड बैकस्ट्रीट ब्वॉयज परफॉर्म करती नजर आ रही है|

फ्रांस में होगी लास्ट पार्टी 

बैकस्ट्रीट ब्वॉयज में निक कार्टर, होवी डोरो, ब्रायन लिटरेल, एजे मैकलीन और केविन रिचर्डसन शामिल हैं। सभी क्रूज पर व्हाइट आउटफिट में अपने ‘आई वॉना बी विद यू’ गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं|

वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रज पर अमेरिकन बैंड की परफॉर्मेंस का मेहमान लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं| कहा जा रहा है कि ये पार्टी बुधवार से शुरू हो कर शुक्रवार को खत्म होगी| अनंत की वेडिंग में बॉलीवुड सितारे भी शामिल होंगे|

यह भी पढ़ें –  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे अयोध्या, कहा – “अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं”

About Post Author