शर्मिन सहगल के सपोर्ट में उतरे फरदीन खान, कहा – ‘उनका रोल काफी कॉम्प्लेक्स और…’

KNEWS DESK – संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी को दुनियाभर के फैन्स ने खूब पसंद किया है| जितना वेब सीरीज को पसंद किया जा रहा है, उतना ही सीरीज में शर्मिन सहगल को ट्रोल किया जा रहा है| वहीं अब एक्ट्रेस के सपोर्ट में फरदीन खान आये हैं|

Fardeen Khan Reacts To Sharmin Segal's 'Poor Performance' In Heeramandi,  Adds, 'It Is What It Is'

शर्मिन सहगल के सपोर्ट में उतरे फरदीन 

जब से हीरामंडी रिलीज हुई है सभी शर्मिन सहगल को ट्रोल कर रहे हैं| सीरिज में एक्ट्रेस की एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही हैं| वहीं अब फरदीन खान ने एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिन का सपोर्ट किया है| फरदीन ने कहा कि मुझे लगता है कि ये ट्रॉलिंग बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है| हर किसी को हक है कि वो किसी की परफॉर्मेंस को पसंद करे या न करें, लेकिन किसी को ट्रोल करना गलत है और ये बिल्कुल नहीं होनी चाहिए| मुझे लगता है कि शर्मिन ने हीरामंडी में अच्छा काम किया है| उनका रोल काफी कॉम्प्लेक्स और चैलेंजिंग था और वो कुछ बड़े टैलेंटेड लोगों के साथ काम कर रही थी| मुझे उनकी परफॉर्मेंस स्ट्रॉन्ग लगी और उनके करियर के लिए ये एक अच्छी शुरुआत थी|

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी 

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी हीरामंडी द बाजार आठ पार्ट की सीरीज है, जो मई से नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में दिखाई जा रही है| वहीं सीरीज में एक्ट्रेस शर्मिन सहगल को खूब ट्रोल किया गया| एक्ट्रेस ने अपनी ट्रॉलिंग को लेकर बात की और कहा कि निगेटिविटी के साथ पॉजिटिविटी भी आती है| आपको अपने अंदर सब कुछ समाहित करना होगा| मैंने इस किरदार के लिए बहुत म्हणत की और सब कुछ अपना दे दिया|

यह भी पढ़ें – ‘गटर में जाने वाली थी गदर 2…’, अमीषा पटेल ने फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.