फैंस का इंतजार हुआ खत्म, पंकज त्रिपाठी की ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट आई सामने

KNEWS DESK- पंकज त्रिपाठी और अली फजल की अपकमिंग सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ की फैंस काफी समय से राह देख रहे हैं| वहीं अब दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है| दरअसल, सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है| प्राइम वीडियो ने मंगलवार को बताया कि मिर्जापुर का तीसरा सीजन पांच जुलाई से स्ट्रीम होगा|

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की मिर्जापुर सीरीज के पहले दो सीजन दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं| गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने मिर्जापुर सीरीज का डायरेक्शन किया है| वहीं अब आ रहे तीसरे सीजन में 10 एपिसोड होंगे|

पहले दो सीजन की तरह मिर्जापुर के तीसरे सीजन में भी पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा, मेघना मलिक और दूसरे कलाकार नजर आएंगे|

प्राइम वीडियो इंडिया के हिंदी के चीफ निखिल मधोक ने बताया कि मिर्जापुर ने दुनिया भर के दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है, जो इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| एक्सेल एंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा कि मिर्जापुर के पहले दो सीजन को भारत और दुनिया भर में दर्शकों का खूब प्यार मिला था मिर्ज़ापुर के पहले सीजन का प्रीमियर 2018 में और दूसरे सीजन का प्रीमियर 2020 में हुआ था|

About Post Author