KNEWS DESK- बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार करीना कपूर खान आज भी अपने फैन्स के दिलों पर राज करती हैं। 44 साल की उम्र में भी वो लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनी हुई हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर एक वीडियो ने बवाल खड़ा कर दिया है, जो पाकिस्तान के कराची में हुई एक रेव पार्टी का बताया जा रहा है।
दरअसल, एक रेव पार्टी के दौरान करीना कपूर का AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बना एनिमेशन डांस वीडियो प्रोजेक्शन के जरिए दिखाया गया। वीडियो की शुरुआत करीना के एक फेमस डायलॉग “कौन है वो, जिसने मुड़कर मुझे नहीं देखा” से होती है, जिसके बाद उनका एनिमेटेड वर्जन डांस करता नजर आता है। लेकिन भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खासे नाराज़ हैं।
वीडियो के सामने आते ही भारतीय यूजर्स ने जमकर नाराज़गी जाहिर की। कईयों ने इसे “घटिया एनिमेशन” और “बेइज्जती” तक कह डाला। लोगों का कहना है कि इस तरह किसी स्टार के रूप को तोड़-मरोड़कर पेश करना न सिर्फ अनुचित है, बल्कि उनके प्रति अनादर भी है। एक यूजर ने लिखा, “ये एनिमेशन बेहद अजीब है, और ये करीना जैसी बिल्कुल नहीं लग रही।”
जहां एक ओर पाकिस्तान के कुछ यूजर्स वीडियो को एंटरटेनमेंट का जरिया मानकर एन्जॉय कर रहे हैं, वहीं भारतीय यूजर्स ने पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया। एक यूजर ने लिखा, “तुम लोगों के पास रेव पार्टी के लिए पैसे कहां से आ गए?” वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा, “मुझे लगा पाकिस्तान सिर्फ क्रिकेट में पैसे लगाता है।”
इस मामले ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या AI तकनीक का प्रयोग कलाकारों की छवि से खिलवाड़ करने तक पहुंच चुका है? पब्लिक फिगर का AI वीडियो इस तरह किसी इवेंट में दिखाना क्या नैतिक रूप से सही है?
करीना कपूर की फैन फॉलोइंग न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर में है। ऐसे में उनका AI वर्जन बनाकर रेव पार्टी में चलाना और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना एक बड़ा मामला बन गया है। यह घटना सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि AI एथिक्स और डिजिटल प्राइवेसी को लेकर भी अहम बहस की ओर इशारा करती है।
ये भी पढ़ें- अमरोहा में आवारा कुत्ते के काटने से बच्ची की मौत, खुंखार होते जा रहे कुत्तों से बचाव में प्रशासन नाकाम