न्यूयॉर्क में आयुष्मान खुराना पर फैन ने उड़ाए डॉलर्स, एक्टर ने दिल जीतने वाला दिया रिएक्शन

KNEWS DESK – बॉलीवुड के बहुमुखी अभिनेता और सिंगर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए अमेरिका में हैं। अपने बैंड ‘आयुष्मान भव’ के साथ वे न्यूयॉर्क, शिकागो और सैन जोस जैसे शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं। आयुष्मान न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि सिंगिंग स्किल्स और विनम्र स्वभाव के लिए भी पहचाने जाते हैं। हाल ही में न्यूयॉर्क में हुए उनके एक कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फैन ने देसी अंदाज में अपना प्यार जताते हुए आयुष्मान पर डॉलर्स उड़ाए, और आयुष्मान का रिएक्शन फैंस का दिल जीत रहा है।

देसी अंदाज में उड़ाए डॉलर्स

न्यूयॉर्क के कॉन्सर्ट के दौरान जब आयुष्मान स्टेज पर पानी पीने के लिए रुके, तभी एक फैन ने उनकी तरफ डॉलर्स उछाल दिए। यह दृश्य बिल्कुल देसी फंक्शन जैसा था, जहां कलाकारों पर लोग नोट उड़ाते हैं। हालांकि, इस अंदाज ने सिर्फ आयुष्मान को ही नहीं, बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया।

आयुष्मान ने तुरंत माइक उठाकर बहुत ही विनम्रता से कहा, ‘भाई साहब, ऐसा मत करो। प्लीज, डोन्ट डू दिस। इन पैसों को किसी चैरिटी में दे दो या किसी अच्छे काम में लगाओ। मैं आप सभी के प्यार की बहुत कद्र करता हूं, लेकिन यह तरीका सही नहीं है।’ उनकी यह बात सुनकर फैंस जोरदार तालियां और सीटियां बजाने लगे।

फैंस ने की तारीफ

आयुष्मान के इस विनम्र और ईमानदार व्यवहार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल एक टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस रिएक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

माहौल में चार चांद लगाया ‘माहियां’ गाने ने

आयुष्मान ने इस मजेदार घटना के बाद माहौल को और खुशनुमा बनाते हुए अपना सुपरहिट गाना ‘माहियां ना आया मेरा माहियां ना आया’ गाया। इस परफॉर्मेंस ने फैंस को और भी उत्साहित कर दिया।

वर्कफ्रंट 

आयुष्मान खुराना जल्द ही दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘थामा’ में वह मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फैंस इस हॉरर-कॉमेडी प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

About Post Author