49 की उम्र में भी अमीषा पटेल का जलवा बरकरार, ग्लैम अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस

KNEWS DESK – बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अमीषा पटेल ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। 49 की उम्र में भी उनकी खूबसूरती और फिटनेस की झलक ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। हाल ही में अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गजब के अंदाज में नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “संडे इन मुंबई,” और इस पोस्ट पर उनके प्रशंसकों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं।

फैंस कर रहे शादी की फिक्र

अमीषा के इस वीडियो पर फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। कई लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की, वहीं कुछ फैंस उनकी शादी को लेकर भी सवाल पूछने लगे। एक यूजर ने कमेंट किया, “मैम शादी कर लो,” तो दूसरे ने पूछा, “आप शादी कब करेंगी?” फैंस उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

ग्लैमरस लुक ने बटोरी सुर्खियां

वीडियो में अमीषा ने वन पीस आउटफिट पहन रखा है और काले चश्मे के साथ कार में बैठकर पोज दे रही हैं। उनका यह ग्लैमरस अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। उनका आत्मविश्वास और फिटनेस इस बात को साबित करते हैं कि उम्र उनके लिए केवल एक नंबर है।

‘सकीना’ के किरदार से मिली शोहरत

अमीषा पटेल को बॉलीवुड में उनके सकीना के किरदार से खास पहचान मिली। 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में उनके किरदार को फैंस ने बेहद पसंद किया था। इसी साल रिलीज हुई ‘गदर 2’ में भी अमीषा ने सकीना के रूप में अपने पुराने अंदाज को बखूबी निभाया। सनी देओल के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा, और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

‘गदर 2’ बनी साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

‘गदर 2’ साल 2023 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। सनी देओल, अमीषा पटेल, और उत्कर्ष शर्मा के शानदार अभिनय ने फिल्म को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित इस प्रेम कहानी को फैंस ने दिल खोलकर प्यार दिया।

अमीषा की खूबसूरती का राज

49 की उम्र में भी अमीषा पटेल का फिटनेस और ग्लैमर का जलवा ऐसा है कि फैंस उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटते। उनकी एक्टिव लाइफस्टाइल, अनुशासित डाइट, और फिजिकल एक्टिविटीज उनकी खूबसूरती का राज हैं। अमीषा इस उम्र में भी जिस तरह से खुद को मेन्टेन कर रही हैं, वह नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।

About Post Author