राज कपूर की 100वीं जयंती पर धर्मेंद्र हुए भावुक, पुरानी तस्वीर के साथ शेयर की दिल छू लेने वाली यादें

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के दो दिग्गज, राज कपूर और धर्मेंद्र, अपनी फिल्मों और अनमोल दोस्ती के लिए जाने जाते हैं। राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर धर्मेंद्र ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें वे राज कपूर को गले लगाते और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

Dharmendra Raj Kapoor Birthday Photos,Photos: राज कपूर के बर्थ डे पर  धर्मेंद्र ने किया याद, शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें - dharmendra shares  throwback pictures with raj kapoor on his birth anniversary -

धर्मेंद्र ने इस पोस्ट के जरिए राज कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और अपने दिल की बात कही। इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस तस्वीर के कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा “प्रिय राज साहब, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम आपको बहुत याद करते हैं। आपको हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा।”

दोस्ती का अनमोल पल

धर्मेंद्र द्वारा साझा की गई तस्वीर उनके और राज कपूर के बीच की गहरी दोस्ती को दर्शाती है। यह जोड़ी राज कपूर की क्लासिक फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के जरिए पर्दे पर नजर आई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एक छोटा लेकिन अहम किरदार निभाया था, जिसका नाम ‘महेंद्र कुमार’ था।

‘मेरा नाम जोकर’ से जुड़ा किस्सा

धर्मेंद्र ने कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर ‘मेरा नाम जोकर’ से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी साझा की थी। उन्होंने लिखा था: “मैं राज साहब के स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था। अचानक उनसे मुलाकात हुई और मैं उनसे बेसाख्ता पूछ बैठा, ‘राज जी, मुझे ‘मेरा नाम जोकर’ में कोई रोल मिल सकता है?’ इस पर राज जी ने मुझे सीने से लगा लिया और मुझे फिल्म में एक प्यारा सा रोल मिल गया।”

राज कपूर और ‘मेरा नाम जोकर’

1970 में रिलीज हुई ‘मेरा नाम जोकर’ राज कपूर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक थी। उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण खुद किया था। हालांकि, कई सितारों से सजी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली, लेकिन यह समय के साथ एक क्लासिक बन गई।फिल्म में राज कपूर मुख्य भूमिका में थे, जो राजू नामक सर्कस जोकर का किरदार निभाते हैं। इसमें उनके साथ सिमी गरेवाल, मनोज कुमार, ऋषि कपूर, धर्मेंद्र, दारा सिंह, और रशियन एक्ट्रेस सेनिया रेबेंकीना जैसी हस्तियां नजर आई थीं।

धर्मेंद्र की भावनाएं

धर्मेंद्र का यह भावुक पोस्ट राज कपूर के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा और स्नेह को दर्शाता है। उन्होंने राज कपूर को सिर्फ एक दिग्गज फिल्मकार ही नहीं, बल्कि अपने जीवन के खास लोगों में से एक के रूप में याद किया।

About Post Author