KNEWS DESK – कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दर्शन थुगुदीपा इन दिनों एक विवादित मामले में जेल की सलाखों के पीछे हैं। अपने फैन रेणुकास्वामी की कथित हत्या के आरोप में उन्हें जेल भेजा गया था। हालांकि, हाल ही में कर्नाटक हाईकोर्ट ने उन्हें मेडिकल उपचार के आधार पर 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत दी है। इसके बाद उन्हें बेंगलुरु के केंगेरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके पैर और पीठ के दर्द का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य कारणों के चलते मिली अंतरिम जमानत
दरअसल, 30 अक्टूबर को कर्नाटक हाईकोर्ट ने दर्शन को उनके स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी। उनके डॉक्टर, डॉ. नवीन अप्पाजी गौड़ा ने जानकारी दी कि दर्शन को पैर और पीठ में गंभीर दर्द की समस्या है। उन्होंने बताया कि अभिनेता का बायां पैर कमजोर हो गया है, और इसी वजह से उनके लिए मेडिकल जांच आवश्यक है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद एमआरआई, एक्स-रे और खून की जांच की प्रक्रिया जारी है।
इलाज के लिए जरूरी जांचें
डॉ. गौड़ा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती करते समय अभिनेता की पत्नी विजयलक्ष्मी भी उनके साथ थीं। उन्होंने आगे बताया कि दर्शन की पुरानी मेडिकल रिपोर्ट्स अस्पताल के पास उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण नई जांच करना जरूरी हो गया है। डॉ. गौड़ा ने कहा, “रिपोर्ट्स मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उनकी समस्या का इलाज फिजियोथेरेपी से हो सकता है या सर्जरी की जरूरत पड़ेगी।”
केस का पूरा मामला
अभिनेता दर्शन और उनकी साथी पवित्रा गौड़ा पर 33 साल के रेणुकास्वामी के अपहरण और हत्या का आरोप लगाया गया है। इस मामले में दोनों प्राइम सस्पेक्ट हैं। कर्नाटक राज्य सरकार ने कोर्ट में बल्लारी सेंट्रल जेल के डॉक्टरों की सीलबंद मेडिकल रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें दर्शन की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही, बल्लारी के सरकारी अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख की भी एक रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें दर्शन की स्वास्थ्य समस्याओं का उल्लेख है।
वकील ने जमानत की अपील की
दर्शन के वकील ने तर्क दिया कि अभिनेता को पैर में सुन्नपन और कमजोरी की समस्या है, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए जमानत की जरूरत है। उन्होंने कोर्ट से मैसूर के एक निजी अस्पताल में सर्जरी कराने की अनुमति भी मांगी। कोर्ट ने इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें 6 हफ्ते की जमानत दी है, ताकि वे अपना इलाज करवा सकें और उनकी स्वास्थ्य समस्याएं दूर हो सकें।
इलाज के अगले कदम
डॉक्टरों ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटों में सारी मेडिकल जांच की रिपोर्ट्स आ जाएंगी, जिसके बाद यह तय किया जा सकेगा कि सर्जरी की जरूरत है या नहीं। अभी यह कहना मुश्किल है कि इलाज का अगला कदम क्या होगा।