क्रू मेंबर ने कियारा आडवाणी को लेकर किया खुलासा, कहा- ‘एटीट्यूड वाली हैं एक्ट्रेस’ 

KNEWS DESK – कियारा आडवाणी को फिल्म इंडस्ट्री में पूरे 10 साल बीत चुके हैं| एक्ट्रेस ने फिल्म फुगली से बॉलीवुड में डेब्यू किया था| जो साल 2014 में रिलीज हुई थी| मूवी को ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन कियारा ने खूब सुर्खियाँ बटरी थी| अब एक्ट्रेस बी टाउन की बेस्ट एक्ट्रेसेस में शामिल हैं| वहीं अब कियारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है| जिसमें कहा जा रहा है कि कियारा एक एटीट्यूड एक्ट्रेस हैं|

कियारा आडवाणी का स्टाइलिश अंदाज

 

एटीट्यूड वाली हैं कियारा 

कियारा आडवाणी अक्सर फ्लाइट में ट्रेवल करती रहती हैं| इस दौरान वो कई क्रू मेंबर्स से भी मिलती हैं| वहीं अब एक एयर होस्टेस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कियारा को एटीट्यूड वाली एक्ट्रेस बता रही हैं|

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक यूट्यूब चैनल के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में एक केबिन क्रू ने खुलासा किया कि उनका और उनके सहयोगियों का एक्ट्रेस कियारा के साथ अच्छा अनुभव नहीं था| वो बहुत अधिक एटीट्यूड रखती हैं|

कियारा को लेकर क्रू मेंबर ने कहा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें क्रू मेम्बर कहती नजर आ रही है कि जब मेरे साथियों ने कियारा को काजू और बादाम दिए तो उन्होंने बहुत बेरहमी से मना कर दिया और उनसे अपने असिस्टेंट को बुलाने के लिए कहा ताकि उन्हें काजू दे सकें|

क्रू मेंबर ने की जाह्नवी- अनन्या की तारीफ 

वीडियो में क्रू मेंबर ने जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे की तारीफ की| क्रू ने जाह्नवी कपूर का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब क्रू ने उन्हें नींद से उठाया तो उन्होंने बिल्कुल भी गुस्सा नहीं किया|

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: सुरंग में हुई श्रमिक की मौत, सात अफसरों पर हुआ मुकदमा दर्ज

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.