KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। अब सुप्रीम कोर्ट से भी कमल हासन को झटका मिला है, जहां कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को लेकर दाखिल याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। मामला फिल्म के प्रमोशन के दौरान कमल हासन की कन्नड़ भाषा पर कथित टिप्पणी से जुड़ा है, जिसने राज्य में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को देशभर में रिलीज हो गई थी, लेकिन कर्नाटक में यह फिल्म बैन कर दी गई है। इसका कारण अभिनेता द्वारा फिल्म प्रमोशन के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर दिया गया बयान बताया जा रहा है, जिसे कई संगठनों ने अपमानजनक और भड़काऊ माना है।
बयान के बाद कर्नाटक में भारी विरोध शुरू हो गया। थिएटर मालिकों को धमकियां मिलने लगीं कि यदि उन्होंने फिल्म को रिलीज किया तो उनके सिनेमाघरों को आग लगा दी जाएगी। इसके चलते कर्नाटक थिएटर एसोसिएशन ने सुरक्षा की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
सुप्रीम कोर्ट का जवाब
जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस मनमोहन की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले में याचिकाकर्ता को पहले कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख करना चाहिए। कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि वह तत्काल सुनवाई के लिए तैयार नहीं है।
फिल्म पर बढ़ता विरोध
‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में रिलीज न करने के पीछे कई राजनीतिक और सांस्कृतिक संगठन भी आ खड़े हुए हैं। ये संगठन कमल हासन से माफी की मांग कर रहे हैं और फिल्म के पूर्ण बहिष्कार की बात कर रहे हैं।
हालांकि, फिल्म को बाकी राज्यों में रिलीज कर दिया गया है और इसे मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन कर्नाटक में सिनेमाघर मालिक डरे हुए हैं और उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग से हाथ पीछे खींच लिया है।