KNEWS DESK – बॉलीवुड में एक दौर था जब चंकी पांडे हर दूसरी फिल्म का हिस्सा हुआ करते थे। अपनी अलग पहचान और स्टाइल से उन्होंने 80 और 90 के दशक में दर्शकों का दिल जीता। चंकी को इंडस्ट्री में आए 37 साल हो चुके हैं, और इस समय के साथ उनका करियर उतार-चढ़ाव का गवाह बना है। हाल ही में एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने अपने करियर के संघर्षों, असफलताओं और इंडस्ट्री में आए बदलावों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे समय के साथ उनकी चमक फीकी होती चली गई और क्यों उन्हें संघर्षों का सामना करना पड़ा।
चंकी का करियर और सुपरस्टार्स की एंट्री
चंकी पांडे ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए कहा, “1986 में जब मैं बॉलीवुड में आया, तब गोविंदा, आमिर खान, सलमान खान और अजय देवगन जैसे सितारे इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे थे। इनकी एंट्री और बढ़ती लोकप्रियता के बीच मेरा सितारा धीरे-धीरे धुंधला पड़ने लगा।” चंकी का मानना है कि इन बड़े सितारों के आते ही उनका करियर प्रभावित हुआ और समय के साथ वे मुख्य भूमिकाओं से हटकर सेकेंड लीड में नजर आने लगे।
उतार-चढ़ाव को किया एन्जॉय
चंकी पांडे ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने इस सफर को हमेशा सकारात्मक नजरिए से देखा। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा काम करना चाहता था, और पैसे कमाने के लिए कोई भी फिल्म का काम ले लेता था।” हालांकि, वे यह भी मानते हैं कि इंडस्ट्री में सफल होने के लिए केवल मेहनत ही नहीं, बल्कि किस्मत का भी बड़ा योगदान होता है। उन्होंने कहा, “डाउनफॉल भी एक अच्छा अनुभव होता है। इस दौरान आप पर किसी का ध्यान नहीं होता, कोई जज नहीं कर रहा होता, और आप जो चाहे कर सकते हैं।”
80 और 90 के दशक के लीड हीरो
चंकी पांडे का नाम उन एक्टर्स में शामिल है जिन्होंने 80 और 90 के दशक में लीड रोल में अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पहलाज निहलानी की फिल्म ‘आग ही आग’ से की और ‘तेजाब’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘पाप की दुनिया’ और ‘आंखें’ जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। उनके और गोविंदा की जोड़ी ने फिल्म ‘आंखें’ में दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। लेकिन समय के साथ, वे सेकेंड लीड और फिर सपोर्टिंग रोल्स में नजर आने लगे।
हाल ही में वेब सीरीज में वापसी
चंकी पांडे ने फिल्मों के बाद वेब सीरीज की ओर रुख किया और साल 2023 में आई वेब सीरीज ‘पॉप कौन?’ में नजर आए। इसमें उन्होंने एक अनोखा किरदार निभाया, जो उनके फैंस के लिए एक नया अनुभव था। इस नई पीढ़ी के दर्शकों ने चंकी को एक अलग रूप में देखा और उनकी एक्टिंग को सराहा।
इंडस्ट्री में बदलाव और नई शुरुआत
चंकी पांडे भले ही मुख्यधारा के हीरो न रहे हों, लेकिन इंडस्ट्री में उनका योगदान अमूल्य है। उन्होंने अपने उतार-चढ़ाव भरे करियर को हिम्मत और जुनून के साथ अपनाया और हर अनुभव का भरपूर आनंद लिया। उनके मुताबिक, “हर दौर का अपना मजा होता है और हर बदलाव एक नई शुरुआत की ओर इशारा करता है।”