KNEWS DESK – स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर किए गए एक विवादित कमेंट के चलते कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस विवाद के बाद मुंबई के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में भारी तोड़फोड़ हुई, जहां उनके शो आयोजित किए जाते थे। हालात इतने बिगड़ गए कि शो के आयोजकों ने शो को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान कर दिया है।
हैबिटेट स्टूडियो ने किया बड़ा ऐलान
इस पूरे विवाद के बाद हैबिटेट स्टूडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा,हम होटल में हुई तोड़फोड़ से बेहद हैरान, चिंतित और टूट चुके हैं। किसी भी कलाकार के विचार और उनके क्रिएटिव विकल्पों की जिम्मेदारी पूरी तरह से उन्हीं की होती है। स्टूडियो ने आगे लिखा,हम तब तक अपने काम को रोक रहे हैं जब तक हमें यह नहीं समझ आता कि बिना किसी खतरे के फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के लिए मंच कैसे तैयार किया जाए।
शिवसैनिकों ने होटल में मचाया हंगामा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप शो के दौरान एकनाथ शिंदे को लेकर ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया। इस बयान के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। मुंबई के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में घुसकर तोड़फोड़ की गई।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि होटल में पहले भी कई बार तोड़फोड़ हो चुकी है, जिसके चलते अब शो को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।
कहां हैं कुणाल कामरा?
इस पूरे विवाद के बीच कुणाल कामरा का फिलहाल कोई पता नहीं है। उनकी ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
फ्रीडम ऑफ स्पीच पर उठा सवाल
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर बहस छिड़ गई है। एक ओर कुछ लोग कुणाल कामरा की आलोचना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बता रहे हैं। बॉलीवुड और कॉमेडी जगत से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ स्टैंड-अप कॉमेडियन ने कुणाल के समर्थन में पोस्ट किए हैं, जबकि कई लोगों ने विवादित टिप्पणियों से बचने की सलाह दी है।