KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 को लेकर खासा चर्चा में हैं। लंबे समय से उनके फैंस उनके लुक को लेकर उत्साहित थे, और अब फेस्टिवल में उनकी मौजूदगी की पहली झलक सामने आ चुकी है। हालांकि जैकलीन ने रेड कार्पेट पर किसी शाही गाउन की बजाय एक बेहद सिंपल और पावरफुल ‘बॉस लेडी’ लुक चुना, जो सभी को चौंका गया।
व्हाइट पैंट सूट में नजर आईं जैकलीन
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों में जैकलीन व्हाइट पैंट सूट में नजर आईं। उन्होंने इस आउटफिट के साथ एक शाइनी कॉर्सेट वियर जोड़ा, जिससे उनके लुक में थोड़ी ग्लिट्ज का टच आया। हालांकि, जहां एक ओर इंटरनेशनल सितारे कान्स के रेड कार्पेट पर अपने डारिंग और ड्रामैटिक लुक्स से फैंस को चौंका रहे हैं, वहीं जैकलीन का यह लुक थोड़ा अंडरवेल्मिंग रहा।
क्लासी पर कम इम्पैक्टफुल लुक
फुल स्लीव्स वाली सिंपल व्हाइट शर्ट के ओपन बटन और ट्राउजर कॉम्बिनेशन के साथ जैकलीन का यह लुक कहीं अधिक पब्लिक इवेंट या बिजनेस मीटिंग जैसा लग रहा था, न कि किसी हाई-फैशन ग्लोबल इवेंट के लिए। हालांकि, उन्होंने कान्स के न्यू ड्रेस कोड रूल्स का पालन करते हुए एक एलिगेंट और क्लासी अप्रोच रखी, लेकिन यह ग्लैमर की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।
सादगी में भी रही स्टाइल की झलक
बालों को ओपन रखकर, सिल्वर हाई हील्स और मैचिंग ईयर पिन्स के साथ जैकलीन ने अपने लुक को एक फिनिशिंग टच जरूर दिया। उनका कॉन्फिडेंस, पर्सनैलिटी और नैचुरल ब्यूटी अब भी उनकी सबसे बड़ी ताकत नजर आई, जिसने उन्हें भीड़ में अलग जरूर किया।
जैकलीन के इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं। कुछ लोग उनके ‘बॉस लेडी’ स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे कान्स जैसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म के लिए “सेफ और बेसिक” मान रहे हैं।