बिग बॉस 18: सलमान खान के जन्मदिन पर वीकेंड का वार बना खास, घरवालों ने किया ग्रैंड सेलिब्रेशन

KNEWS DESK –  टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 18 अपने रोमांचक फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस बार का वीकेंड का वार खास होने वाला है क्योंकि 27 दिसंबर को शो के होस्ट सलमान खान का जन्मदिन है। भाईजान के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए बिग बॉस के घर में जमकर तैयारियां की गई हैं। इस मौके पर घरवालों और स्पेशल गेस्ट्स ने मिलकर सलमान के लिए एक यादगार शाम का आयोजन किया।

Bigg Boss 18: घरवालों का फ्यूचर भी देखेंगे बिग बॉस, नए प्रोमो के साथ सलमान  खान ने बताया क्या कुछ होगा अलग - bigg boss 18 promo salman khan show to  return

सलमान को मिला खास सरप्राइज

बिग बॉस के सेट पर इस बार सलमान खान के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कई सरप्राइज प्लान किए गए। हालांकि, सुरक्षा कारणों से सलमान की फैमिली को बुलाने का प्लान रद्द कर दिया गया, लेकिन मेकर्स ने इस कमी को पूरा करने के लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट का इंतजाम किया।

मीका सिंह ने बांधा समां

सलमान खान के खास दिन पर मशहूर सिंगर मीका सिंह ने शो में एंट्री ली और उनके पॉपुलर गानों पर परफॉर्म कर माहौल को यादगार बना दिया। मीका ने ‘जुम्मे की रात’ और ‘स्वैग से स्वागत’ जैसे हिट गानों से दर्शकों और घरवालों का दिल जीत लिया।

कृष्णा अभिषेक का मजेदार एक्ट

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने जग्गू दादा के मजेदार एक्ट से सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया। उनके फनी एक्ट ने माहौल में एक अलग ही ऊर्जा भर दी।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1872255542346838097

घरवालों ने दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

बिग बॉस के घरवालों ने सलमान खान को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया।

  • शिल्पा शिरोडकर ने ‘दिल दीवाना’ गाने पर शानदार डांस किया।
  • करण और चुम दरांग ने ‘तेरे नाम’ के गाने ‘तुमसे मिलना बातें करना’ पर रोमांटिक परफॉर्मेंस दी।
  • अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा ने सलमान के फेमस गानों और हुकस्टेप्स पर धमाकेदार परफॉर्मेंस की।
  • गर्ल्स गैंग ने ‘यार ना मिले’ गाने पर धुआंधार डांस करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्पेशल गेस्ट्स की मौजूदगी

शो में सलमान खान को बधाई देने के लिए टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरों ने भी एंट्री की।

  • राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक ने सलमान के साथ जुड़ी अपनी यादों को साझा किया।
  • दोनों ने घर में एंट्री लेकर कंटेस्टेंट्स के साथ एक मजेदार टास्क भी करवाया।

सलमान की क्लास और मस्ती का तड़का

वीकेंड का वार पर हमेशा की तरह सलमान खान ने घरवालों की परफॉर्मेंस पर चर्चा की।

  • उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई।
  • वहीं, उन्होंने अपने जन्मदिन पर घरवालों से खास बातचीत की और अपने जीवन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से भी सुनाए।

भाईजान का बर्थडे बना यादगार

सलमान खान के इस खास दिन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सोशल मीडिया पर #HappyBirthdaySalmanKhan और #BiggBoss18 ट्रेंड कर रहा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.